Jamshedpur (Mujtaba Haider Rizvi) : ट्यूब डिवीजन में गुरुवार को सुझाव मेला और लौंग सर्विस अवॉर्ड सेरेमनी समारोह का आयोजन किया गया. इस मेले में कर्मचारियों ने 3500 सुझाव दिए. कार्यक्रम में कंपनी के प्रति समर्पित 49 कर्मचारियों को लौंग सर्विस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम का आयोजन ट्यूब डिवीजन के ईआईसी संजय साहनी के नेतृत्व में किया गया. कार्यक्रम में ट्यूब्स डिवीजन जेडीसी के वाइस चेयरपर्सन देवल नारायण, चेयरपर्सन ब्रजेश कुमार सिंह, सुझाव बॉक्स कमेटी के चेयरपर्सन धनंजय, सुझाव बॉक्स कमेटी के वाइस चेयरपर्सन श्वेता शर्मा, एचआरएम के हेड भावुक गुप्ता, कमेटी मेंबर आरआर सिंह, जफर इकबाल, ज्ञान रंजन, सुधीर कुमार मैती, राजकुमार वर्मा, मनोज मिश्रा आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-half-century-of-corona-infection-two-doctors-50-including-eight-children-found-corona-positive/">जमशेदपुर
: कोरोना संक्रमण की हाफ सेंचुरी, दो डॉक्टर, आठ बच्चों समेत 50 मिले कोरोना पॉजिटिव [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : ट्यूब डिवीजन में 49 कर्मियों को मिला लांग सर्विस अवॉर्ड

Leave a Comment