Search

जमशेदपुर : होली में 5.26 करोड़ की शराब पी गए शहरवासी

Jamshedpur (Rohit Kumar) : जमशेदपुर में होली के दौरान 8 मार्च को शराब की सभी दुकाने बंद थी. हालांकि होली के एक दिन पहले 7 मार्च को ही शराब दुकानों में भीड़ देखने को मिली. होली में शहर वासियों ने 5.26 करोड़ रुपये की शराब पी ली. इसमें 70 लाख की बियर भी शामिल है. यह आंकड़ा आबकारी विभाग के पास आया है. होली के दौरान 7 मार्च को ही लोगों ने शराब की खरीददारी शुरू कर दी थी. चूंकि 8 मार्च को सुरक्षा को लेकर प्रशासन द्वारा शहर की सारी शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया गया था. बावजूद इसके लोगों ने 5.26 करोड़ रुपये शराब पर खर्च कर दिए. इसे भी पढ़ें : डुमरिया">https://lagatar.in/dumariya-outrage-among-villagers-due-to-delay-in-construction-of-water-tower/">डुमरिया

: जल मीनार के निर्माण में विलंब होने से ग्रामीणों में आक्रोश

सबसे ज्यादा बिष्टुपुर और सोनारी में बिकी शराब

शहर में होली के एक दिन पूर्व सबसे ज्यादा शराब बिष्टुपुर और सोनारी में बिकी. इसके बाद साकची और गोलमुरी का नंबर रहा. वहीं मानगो, परसुडीह, कदमा, टेल्को और बिरसानगर में भी काफी मात्रा में शराब की बिक्री हुई. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp