Search

जमशेदपुर: बारिश से दिन के तापमान में 5.4 डिग्री की गिरावट, बढ़ेगी ठंड

Sunil Pandey Jamshedpur: जमशेदपुर में वेस्टर्न डिस्टरबेंस का असर दिखना शुरू हो गया है. मंगलवार सुबह से ही बूंदा-बांदी के साथ कहीं-कहीं हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा हो रही है. जिसके चलते दिन के तापमान में तेजी से गिरावट हुई है. 10 जनवरी को जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस था, जो आज 5.4 डिग्री सेल्सियस घटकर 23.4 डिग्री सेल्सियस हो गया है. जिसके कारण दिन में भी ठंड का अहसास होने लगा है. इसे भी पढ़ें: उत्तर">https://lagatar.in/uttar-pradesh-one-wicket-of-yogi-sarkar-fell-swami-prasad-maurya-resigns-from-the-post-of-cabinet-minister-rides-on-akhileshs-cycle/">उत्तर

प्रदेश : योगी सरकार का एक विकेट गिरा, स्वामी प्रसाद मौर्य ने कैबिनेट मंत्री पद से दिया इस्तीफा, अखिलेश की साइकिल पर हुए सवार

चार दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान

मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक मौसम के ऐसे ही बने रहने का अनुमान जताया है. इस दरम्यान पूरे झारखंड में हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में यह परिवर्तन वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण हुआ है. सिनोप्टिक फीचर की चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि नॉर्थ कोंकण में सायक्लोनिक सर्कुलेशन बना है, जो समुद्री सतह से 1.5 किलोमीटर की रफ्तार से झारखंड की ओर बढ़ रहा है.

झारखंड के कुछ जिलों में येलो अलर्ट

झारखंड के कुछ जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. जिसमें पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां,  बोकारो,  हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, रांची आदि जिले शामिल हैं. इन जिलों में अगले दो से तीन घंटे में मेघ गर्जन के साथ हल्की एवं मध्यम दर्जे की वर्षा होने की संभावना है. इस दौरान वज्रपात भी सकती है. उन्होंने आमलोगों से वर्षा, ओलापात और वज्रपात से बचाव करने की अपील करते हुए कहा कि इस दौरान वे पेड़ के नीचे नहीं रहें, बिजली के खंभों से दूरी बनाए रखे तथा किसान उक्त अवधि में खेतों में नहीं जाएं. इसे भी पढ़ें: किरीबुरु">https://lagatar.in/rain-and-fog-disrupted-life-in-kiriburu-meghahatuburu-weather-expected-to-remain-the-same-for-three-days/">किरीबुरु

में बारिश व कोहरे से जनजीवन अस्त-व्यस्त, तीन दिन तक मौसम ऐसा ही बने रहने के आसार
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp