Search

जमशेदपुर : ट्रक चालक को बंधक बना लूट मामले में 5 गिरफ्तार

Jamshedpur (Ashok kumar) : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के लिट्टी चौक के पास 15-16 जुलाई की रात ट्रक पर सो रहे चालक मिंटु कुमार सिंह को बंधक बनाकर मारपीट करने और उससे लूटपाट करने के मामले का खुलासा सिदगोड़ा पुलिस ने छह दिनों में कर दिया है. यह जानकारी सिटी एसपी के विजय शंकर ने गुरुवार को पुलिस ऑफिस में आयोजित प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने कुल पांच लूटेरों को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से पुलिस ने नकदी और मोबाइल भी बरामद कर लिया है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-snatch-miscreants-snatched-chain-in-sidgora-and-mobile-in-golmuri/">जमशेदपुर:

झपटमार बदमाशों ने सिदगोड़ा में चेन व गोलमुरी में छीनी मोबाइल

इन्हें किया गया है गिरफ्तार

गिरफ्तार लूटेरों में सिदगोड़ा ग्वाला बस्ती नंदनगर का रहने वाला अंकित कुमार सिंह, कानु भट्ठा का करने वाला चंदन साव उर्फ चंदा, ग्वाला बस्ती का बिरेंद्र कुमार मिश्रा उर्फ दीपक मिश्रा उर्फ तोता, नंदनगर का सोनु भुइयां और शांतिनगर का मनीष कुमार उर्फ बिल्ला शामिल है. पुलिस ने इनके पास से नकद 27 हजार रुपये, मोबाइल व अन्य सामान बरामद किया है.

चंदन, अंकित और बिरेंद्र का है पुराना आपराधिक इतिहास

चंदन की बात करें तो उसके खिलाफ सिदगोड़ा, साकची और सोनारी थाने में कुल चार मामले पहले से ही दर्ज हैं. सभी मामले 2019 से लेकर 2021 के बीच दर्ज हैं. बिरेंद्र के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में 2019 और 2021 में दो मामले दर्ज हैं. अंकित के खिलाफ सिदगोड़ा थाने में एक अक्तूबर 2021 को चोरी का मामला दर्ज है.

इनकी बनी थी टीम

छापेमारी टीम में सिदगोड़ा थाना प्रभारी रंजीत कुमार, एसआई जयराज सोनी, संजीत कुमार, ललित खलखो, नीतीश कुमार ठाकुर, हवलदार मनोज कुमार, आरक्षी विजय कुमार, धर्मेंद्र सिंह, रंजन कुमार, गृह टालक सुनील कुमार पांडेय आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-fake-jmm-leader-tinku-gop-sent-to-jail-by-police-fir-even-on-real/">जमशेदपुर:

नकली झामुमो नेता टिंकू गोप को पुलिस ने भेजा जेल, असली पर भी एफआइआर
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp