Search

जमशेदपुर: आनंदमार्ग के रक्तदान शिविर में 50 यूनिट रक्त संग्रह

Jamshedpur: आनंदमार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल एवं शिवा ट्रांसपोर्ट के संयुक्त प्रयास से शुक्रवार को जमशेदपुर ब्लड बैंक में एक दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें 50 यूनिट रक्त संग्रह हुआ. इस अवसर पर आनंद मार्ग द्वारा रक्तदाताओं के बीच निशुल्क पौधा का वितरण भी किया गया. एसजीबी कंपनी के कर्मचारियों ने काफी संख्या में आकर रक्तदान किया. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-absconding-accused-of-arms-act-from-bistupur-arrested-from-shiva-jugsalai/">जमशेदपुर:

बिष्टुपुर से आर्म्स एक्ट का फरार आरोपी शिवा जुगसलाई से गिरफ्तार

इनका रहा महत्‍वपूर्ण योगदान

इस मौके पर सुनील आनंद ने कहा कि इस भीषण गर्मी में भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ. 50 से ज्यादा रक्तदाताओं ने अपना निबंधन करवाया किन्तु किन्हीं कारणों से कुछ लोगों का रक्त संग्रह नहीं किया जा सका. लोगों में अब भी मानव कल्याण की भवन जाग्रत है यह बहुत बड़ी बात है. कार्यक्रम को सफल बनाने में जमशेदपुर ब्लड बैंक के प्रबंधक संजय चौधरी, राजेंद्र गुप्ता, मनोज गुप्ता, मनोज सिंह, संजय शर्मा, समीर सरकार, रवि राज दुबे, संतोष चौबे, सुदेश सिंह, विनय कृष्णा एवं सुनील आनंद का महत्वपूर्ण योगदान रहा. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-citys-traffic-system-trusts-god-people-will-have-to-be-aware/">जमशेदपुर:

शहर की यातायात व्यवस्था भगवान भरोसे, लोगों को जागरूक होना होगा
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp