Search

जमशेदपुर : जिले के 204 सबर एवं फोकस एरिया के 52 बच्चों का कस्तूरबा एवं झारखंड आवासीय विद्यालयों में होगा नामांकन

Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिले के आदिम जनजाति परिवार के बच्चों को शिक्षित करने तथा उन्हें मुख्यधारा में लाने की कवायद सफल हो रही हैं. जिला प्रशासन के सतत प्रयास एवं काउंसलिंग से सबर जनजाति परिवार के 204 तथा फोकस एरिया (नक्सल प्रभावित) क्षेत्र के 52 बच्चों का नामांकन कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय एवं झारखंड आवासीय विद्यालय में होगा. इसके अलावे विशेष आवश्यकता वाले 12 बच्चे, 25 अनाथ तथा 263 एकल अभिभावक वाले बच्चों का भी उपरोक्त विद्यालयों में नामांकन होगा. इसकी मंजूरी बुधवार को जिला चयन समिति ने दी. जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा ने बताया कि कक्षा 6 से 9 तक में नामांकन के लिए उक्त दोनो विद्यालयों में कुल 958 रिक्तियां हैं. जिसके विरूद्ध 2693 आवोदन प्राप्त हुए थे. जांच के बाद 858 नामांकन की मंजूरी प्रदान की गई.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-truck-driver-sentenced-to-three-months-for-death-in-an-accident-open-in-google-translate-feedback-google-translatehttps-translate-google-co-in-googles-free-service-instantly/">जमशेदपुर

: दुर्घटना में युवक की मौत में ट्रक चालक को तीन माह की सजा

पहली बार इतनी संख्या में सबर बच्चों का किया गया चयन

पूर्वी सिंहभूम जिले में आदिम जनजाति परिवार के बच्चों में शिक्षा के प्रति रूचि नहीं रहती थी. ऐसे बच्चे मुख्यधारा से दूर रहते थे. पदभार संभालने के बाद उपायुक्त विजया जाधव ने उक्त जनजाति के उत्थान के लिए कई अभियान शुरु किए. साथ ही शिक्षा से उन्हें जोड़ने के लिए विशेष अभियान चलाने के लिए कहा. शिक्षा विभाग की ओर से जिले के आदिम जनजाति (सबर परिवार) के बीच 15 दिनों तक विशेष अभियान चलाकर करीब पांच हजार परिवार से बच्चों की शिक्षा के लिए वार्ता की गई. उनकी काउंसिलिंग की गई. जिसके बाद 204 बच्चे शिक्षा प्राप्त करने के लिए राजी हुए. इसी तरह नक्सल प्रभावित क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को भी बच्चों की शिक्षा के लिए राजी किया गया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-collection-of-20-units-of-blood-in-blood-donation-camp-of-nehru-yuva-kendra/">जमशेदपुर

: नेहरू युवा केन्द्र के रक्तदान शिविर में 20 यूनिट रक्त का हुआ संग्रह

उपायुक्त ने जतायी खुशी

पहली बार इतनी संख्या में सबर जनजाति के बच्चों के नामांकन की स्वीकृति मिलने पर उपायुक्त विजया जाधव ने खुशी जाहिर की. उन्होने कहा कि समाज के अंतिम छोर पर खड़े किसी परिवार को सरकारी सहायता या ऐसे अन्य सहायता सुनिश्चित हो पाती है तो प्रशासनिक अधिकारी के नाते काफी सुकून मिलता है. चयन समिति की बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने इस बात को लेकर खुशी जाहिर की कि इतनी बड़ी संख्या में एक साथ जिले के सबर जनजाति के बच्चों को चिन्हित कर नामांकन कराने की पहल की गई. साथ ही नक्सल प्रभावित क्षेत्र के बच्चों को भी बड़ी संख्या में नामांकन प्रक्रिया में शामिल करने पर सदस्यों ने खुशी जताया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-by-forming-four-teams-garbage-lifting-is-being-done-by-cleaning-the-drain-in-jugsalai/">जमशेदपुर:

चार टीम बनाकर जुगसलाई में नाली की सफाई करा हो रहा कचरा उठाव

बैठक में ये लोग थे मौजूद

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष बारी मुर्मू, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नन्दकिशोर लाल, जिला शिक्षा पदाधिकारी एसडी तिग्गा, सभी प्रखंडों के बीईईओ एवं केजीवीबी के वार्डन शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-complaint-with-dc-about-the-construction-being-done-by-deviating-the-map/">जमशेदपुर

: नक्शा विचलन कर कराए जा रहे निर्माण की डीसी से शिकायत
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp