Search

जमशेदपुर : 6.69 करोड़ की 57 योजनाओं से पश्चिमी विस की बदलेगी सूरत, बन्ना गुप्ता ने किया शिलान्यास

Jamshedpur (Sunil Pandey) : जमशेदपुर पश्चिमी विधानसभा क्षेत्र में जनहित से जुड़ी 57 योजनाओं का शिलान्यास शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया. शिलान्यास के मौके पर जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो एवं नगर विकास एवं आवास विभाग के अधिकारी मौजूद थे. 6.69 करोड़ की लागत से उक्त 57 योजनाएं पूरी होंगी. जिसके तहत सड़क, नाली, कलवर्ट, पेवर्स ब्लॉक पथ, हाई मास्ट लाईट, चिल्ड्रन पार्क, सीवरेज लाइन निर्माण शामिल है. मौके पर मंत्री ने कहा कि जमशेदपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के लोगों को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरा संकल्प हैं, एक तरफ जहां कंपनी संचालित इलाकों में कंपनी के सहयोग से विकास कार्यों को पूरा करवा रहा हूं. दूसरी तरफ गैर कंपनी इलाकों में भी विकास की गंगा अनवरत बहाने का कार्य कर रहा हूं, इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tempo-overturned-near-hathi-kheda-temple-many-injured/">जमशेदपुर

: हाथी खेदा मंदिर के पास टेंपो पलटा, कई घायल

मौके पर ये थे मौजूद

जमशेदपुर अक्षेस के विशेष पदाधिकारी संजय कुमार,विधायक प्रतिनिधि (एमएनएसी) मनोज झा,विधायक प्रतिनिधि (जेएनएसी) प्रभात ठाकुर, बबुआ झा, संजय तिवारी, माजिद अख्तर, अमित कुमार, राजू दास, रवि दुबे, देबाशीष (छोटू), आगेस्टिंग विल्सन, निमाई अग्रवाल, धनु महतो, तुला दा, कृष्णा शर्मा, बबन शुक्ला, विनोद रजक, संतोष जैन, राजेश रजक, अर्जुन सिंह, बबुआ शर्मा, शंकर बैरवा, राजेश सिंह, बिशु, जय कुमार, पंकज झा, जीसी मोहंती, प्रमोद लाल, फारुख गद्दी, कैलाश रजक, राजकुमार दास, मनीष रजक, मानस गिरी, राकेश अग्रवाल, अभिषेक मोहंती, संजीव झा आदि उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-blood-donation-camp-at-sakchi-mahalaxmi-dadi-mandir-on-1st-november/">जमशेदपुर

: साकची महालक्ष्मी दादी मंदिर में रक्तदान शिविर 1 नवम्बर को
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp