: टाटा स्टील के जमशेदपुर प्लांट को लाइटहाउस अवार्ड से किया गया सम्मानित
ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाताओं में रहा उत्साह
alt="" width="360" height="504" /> घाघीडीह पंचायत के कीनुडीह स्थित प्राथमिक विद्यालय बूथ संख्या 377 और 378 में मतदान के प्रति ग्रामीणों में काफी उत्साह था. लोग कड़ी धूप में कतार में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे. वहीं दक्षिण करनडीह पंचायत के जैकनडीह प्राथमिक विद्यालय में तीन बूथ 363, 364 और 365 जो शहरी क्षेत्र में पड़ता है, वहां लगभग 40 से 50 प्रतिशत ही मतदान हुआ. मतदान के प्रति लोगो में उत्साह की कमी देखी गई. यही स्थिति उत्तरी करनडीह पंचायत के प्रमथनगर के विवेकानंद क्लब हाउस मतदान केन्द्र के बूथ संख्या 339 और 341 में थी. वहां लगभग 40 से 50 मतदान हुआ. इसे भी पढ़ें : घाटशिला:">https://lagatar.in/ghatshila-mp-vidyut-varan-reached-nursing-home-knowing-the-condition-of-former-minister-yadunath-baske/">घाटशिला:
नर्सिंग होम पहुंचे सांसद विद्युत वरण, पूर्व मंत्री यदुनाथ बास्के का हाल जाना
दिव्यांगों ने भी किया मतदान
alt="" width="350" height="250" /> मतदान के प्रति दिव्यांगजनों में भी काफी उत्साह रहा. उत्तरी करनडीह पंचायत के श्यामा प्रसाद इंटर कॉलेज में व्हीलचेयर पर मतदान करने पहुंचे दिव्यांग किशोर ने बताया कि वोट देकर उन्हें काफी अच्छा लग रहा है. वहीं 70 वर्षीय सब्जी बेच कर अपना भरण पोषण करने वाली सुमित्रा दास भी दोपहर में वोट देने पहुंची. सुमित्रा दास ने कहा कि वोट देना उनका अधिकार है. दिव्यांग वोटरों के लिए मतदान केन्द्र पर रैंप और व्हील चेयर की व्यवस्था की गई थी. [wpse_comments_template]