Search

जमशेदपुर : नवंबर 2022 तक जमशेदपुर में लॉन्च होगी 5जी इंटरनेट की सुविधा

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : 4G इंटरनेट की कम स्पीड से परेशान लोगों को 5G इंटरनेट सुविधा का बेसब्री से इंतजार है. वहीं, केंद्र सरकार की 5G स्पेक्ट्रम की नीलामी भी खत्म हो गई है. इसके तहत विभिन्न टेलीकॉम कंपनियों को अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर 20 साल के लिए लीज मिली है. ऐसे में पूर्वी सिंहभूम में बीएसएनएल द्वारा 4G और 5G इंटरनेट सेवाएं नवंबर 22 तक लॉन्च करने की संभावना है. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-jharkhand-state-kisan-sabha-submitted-memorandum-to-bdo-and-co/">बहरागोड़ा

: झारखंड राज्य किसान सभा ने बीडीओ और सीओ को सौंपा ज्ञापन

5G इंटरनेट सेवा लॉन्च करने को लेकर तैयारी शुरू : डीजीएम संजय कुमार सिंह 

[caption id="attachment_383110" align="aligncenter" width="600"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/08/bsnl-dgm.jpg"

alt="" width="600" height="456" /> डीजीएम संजय कुमार सिंह.[/caption] इस संबंध में बीएसएनएल के डीजीएम संजय कुमार सिंह ने बताया कि बीएसएनएल द्वारा 5G इंटरनेट सेवा लॉन्च करने को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. नवंबर माह के अंत तक 4G एवं 5G की सेवाएं लॉन्च की जाएगी. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बीएसएनएल द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में बहुत पहले ही 4G इंटरनेट की सेवाएं शुरू कर दी गई है. इसका लाभ उपभोक्ताओं को मिल रहा है. वहीं, जियो कंपनी के प्रतिनिधि ने बताया कि जनवरी 2023 में 5G सेवाएं लॉन्च करने की संभावना है. सिस्टम को दूरुस्त करने में थोड़ा समय लगता है, जिसके कारण 5G की सेवाएं जनवरी 2023 तक शुरू होने का संभावना है. इसे भी पढ़ें : ">https://lagatar.in/kiriburu-devotees-performed-jalabhishek-in-pagodas-on-the-last-monday-of-sawan/">

 किरीबुरू : सावन की अंतिम सोमवारी पर शिवालयों में भक्तों ने किया जलाभिषेक

क्या है 5G

5G सबसे आधुनिक स्तर का नेटवर्क है. इसके अंतर्गत इंटरनेट स्पीड सबसे तेज होगी. इसकी विश्वसनीयता ज्यादा होगी और इसमें पहले से ज्यादा नेटवर्क को संभालने की क्षमता होगी. इसके अलावा इसका कवरेज व्यापक क्षेत्र में होगा और एक्सपीरियंस भी यूजर फ्रेंडली होगी. 5G की सबसे खास बात यह है कि यह निचली फ्रीक्वेंसी के बैंड से लेकर हाई बैंड तक की वेव्स में काम करेगा, यानी इसका नेटवर्क ज्यादा व्यापक और हाई-स्पीड होगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-yellow-alert-for-three-days-in-kolhan-warning-of-partial-and-heavy-rain/">जमशेदपुर

: कोल्हान में तीन दिनों का येलो अलर्ट, आंशिक एवं भारी वर्षा की चेतावनी

5G के आने से क्या होगा फायदा

4G के मुकाबले 5G में उपभोक्ता को ज्यादा तकनीकी सहूलियतें मिलेंगी. 4G में इंटरनेट की डाउनलोड स्पीड 150 मेगाबाइट्स प्रति सेकंड तक सीमित है. जबकि 5G में यह 10 जीबी प्रति सेकंड तक जा सकती है. उपभोक्ता सिर्फ कुछ सेकंड्स में ही बड़ी से बड़ी फाइल डाउनलोड कर सकेंगे. 5G में अपलोड स्पीड भी एक जीबी प्रति सेकंड तक होगी, जो कि 4G नेटवर्क में सिर्फ 50 एमबीपीएस तक ही है. दूसरी तरफ 4G के मुकाबले 5G नेटवर्क का दायरा ज्यादा होने की वजह से यह बिना स्पीड कम हुए एक साथ कई डिवाइस से जुड़ सकेगा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-police-investigation-into-the-murder-of-husband-and-wife-focuses-on-missing-daughter-khushboo/">जमशेदपुर:

 पति-पत्नी की हत्या में पुलिस की जांच लापता बेटी खुशबू पर केंद्रित
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp