Search

जमशेदपुर : सदर अस्पताल में बच्चों के लिए खुलेगी 6 बेड की पीआईसीयू

Jamshedpur : सदर अस्पताल, जमशेदपुर में बच्चों के बेहतर इलाज की सुविधा बढ़ेगी. अस्पताल में जल्द ही छह बेड की पीआईसीयू खोली जाएगी. अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक में इसके लिए छह लाख रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है. समिति की बैठक में छह बेड के पीआईसीयू में दो बेबी वार्मर मशीन व 700 कलर कोडेड बेडशीट की खरीदारी की भी स्वीकृति दी गई. सिविल सर्जन ने बताया कि पीआइसीयू बनने से गंभीर रूप से बीमार बच्चों को एमजीएम अस्पताल भेजने की जरूरत नहीं पड़ेगी, सदर अस्पताल में ही उनका बेहतर इलाज हो सकेगा. इससे स्थानीय मरीजों के इलाज में सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि पीआइसीयू को आगे चलकर अपग्रेड किया जाएगा और इसमें सुविधाएं बढ़ाई जाएंगी. यह भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-tenants-living-in-flats-servants-and-guards-must-get-police-verification-done-ig/">धनबाद

: फ्लैटों में रहने वाले किरायेदार, नौकर-गार्ड का पुलिस वेरिफिकेशन जरूर कराएं- IG
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp