Search

जमशेदपुर : यूसिल जादूगोड़ा के 6 कर्मी सेवानिवृत्त, दी गई विदाई

Jadugora : यूसिल जादूगोड़ा के छह कर्मी सेवानिवृत्त हो गए. सोमवार को सीएमडी डॉ. संतोष कुमार सथपति के कार्यालय में आयोजित समारोह में उन्हें विदाई दी गई. डीजीएम (कार्मिक) राकेश कुमार ने उन्हें भविष्य निधि का चेक सौंपकर सम्मानित किया. साथ ही उनके कुशल भविष्य की कामना की. रिटायर होने वाले कर्मियों में दिनेश सिंह, मदन सीट व चार अन्य कर्मी शामिल हैं. ज्ञात हो कि बीते दिनों यूसिल के निदेशक वित्त विक्रम केसरी दास ने  सेवानिवृत्त कर्मचारियों को अपने कार्यालय में बुलाकर सेवानिवृत्ति के बाद ग्रेच्युटी, भविष्य निधि, अर्जित छुट्टी, रिटायरमेंट महीना की सैलरी भुगतान से संबंधित शिकायतों पर बात की थे. उन्हें शिकायतों के समाधान का आश्वासन भी दिया था. इसका असर भी दिखा. सेवानिवृत्त कर्मियों को उसी महीने भविष्य निधि का चेक देने समेत अन्य महत्वपूर्ण फैसले लिए गए. प्रबंधन ने विगत मार्च महीने से इसे लागू भी कर दिया है. दो दिन पहले डीजीएम (कार्मिक) ने इससे संबंधित अधिसूचना भी जारी कर दी. यही वजह रही कि रिटायर हुए छह कर्मियों को भविष्य निधि का चेक सौंप दिया गया. अन्य बकाया, मसलन अर्जित छुट्टी,मार्च माह की सैलरी के साथ दे दी जाएगी. यह भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/the-incident-of-stone-pelting-on-women-during-kalash-yatra-is-highly-condemnable-babulal/">झारखंड

में सालाना 20.75 करोड़ की बिजली चोरी, हजारीबाग सर्किल अव्वल
 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp