Search

जमशेदपुर : राजनगर एदल से लापता 67 वर्षीय बम्ह्पदो डे का एक माह बाद भी पता नहीं

Jamshedpur : सरायकेला-खरसावां जिले के एदल से 26 जनवरी से लापता 67 वर्षीय बम्ह्पदो डे का आज एक माह के बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है. घटना के बारे में उनका बेटा पिंटू डे ने बताया कि उन्हें चक्रधरपुर में अंतिम बार देखा गया था. उसके बाद से कुछ भी पता नहीं चला है. उनके लापता होने के बाद परिवार के लोगों ने राजनगर थाने में जाकर सनहा भी दर्ज कराया है. इसके पहले परिवार के लोगों ने सगे-संबंधियों के यहां भी जाकर खोज-बीन की थी. इसे भी पढ़ें : पांच">https://lagatar.in/naxalite-boys-ganjhu-and-sudarshan-bhuyan-arrested-23-state-of-the-art-weapons-including-lmg-recovered/">पांच

लाख का इनामी नक्सली बालक गंझू और सुदर्शन भुइयां गिरफ्तार, एलएमजी समेत 23 अत्याधुनिक हथियार बरामद

परसुडीह में रहता है उनका बेटा

परसुडीह के नामोटोला में रहने वाले उनका बेटा पिंटू डे ने बताया कि पिता नशे का आदी थे. 25 फरवरी को वे अपने ससुराल चक्रधरपुर के पुराना बस्ती में गये हुये थे. वहां से वे दूसरे दिन 26 फरवरी को निकल गये थे. ससूराल के लोगों ने उन्हें बस पर बैठाकर राजनगर के लिये रवाना कर दिया था, लेकिन वे घर तक नहीं पहुंचे. घर में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है. पत्नी बेटा पिंटू डे के साथ ही रहती है. परिवार के लोग खासा परेशान हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-now-the-fir-of-helmet-theft-also-started-in-the-police-station-in-the-city-the-first-case-came-to-the-fore/">जमशेदपुर

: शहर में अब हेलमेट चोरी की भी थाने में होने लगी एफआइआर, पहला केस आया सामने
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp