Search

जमशेदपुर : 69 जनजातीय युवतियों का टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड  में हुआ चयन, तमिलनाडू के लिए हुईं रवाना.

Jamshedpur (Sunil Pandey) : सरायकेला-खरसावां जिले की जनजातीय समुदाय की 69 युवतियों का चयन टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड हुसूर (तमिलनाडु) में हुआ है.सभी चयनित युवतियां शुक्रवार की शाम टाटानगर स्टेशन से तमिलनाडू के लिए रवाना हुई. जनजातीय मामलों के केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने बताया कि सरायकेला खरसावां, चाईबासा, खूंटी, तमाड़ और सिमडेगा की जनजातीय समुदाय की युवतियों को रोजगार देने के उद्देश्य से उन्होंने टाटा समूह के उच्चाधिकारियों से बात की थी. जिसके बाद कंपनी ने विशेष रुचि लेकर उक्त क्षेत्रों में भर्ती कैंप आयोजित कर इन युवतियों का चयन किया. जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले की 69 युवतियां शामिल है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-57-schemes-worth-6-69-crores-will-change-surat-of-western-visa-banna-gupta-laid-the-foundation-stone/">जमशेदपुर

: 6.69 करोड़ की 57 योजनाओं से पश्चिमी विस की बदलेगी सूरत, बन्ना गुप्ता ने किया शिलान्यास

27 सितंबर को 800 युवतियां हुई थी रवाना

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि इससे पहले पहला बैच (लगभग 800 युवतियां) पिछले 27 सितंबर को विशेष ट्रेन से हटिया स्टेशन से हुसूर (तमिलनाडू) के लिए रवाना हुईं थी. श्री मुंडा ने कहा कि टाटा समूह की यह जनजातीय समुदाय के लिए शानदार पहल है. टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स इन इंटर पास युवतियों को कौशल विकास के साथ रोजगार देगी. कंपनी इन युवतियों को एक साल का ट्रेनिंग देने के बाद नौकरी देगी. ट्रेनिंग के दौरान उन्हें कंपनी द्वारा आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी. उन्होंने सभी के बेहतर भविष्य की शुभकामनाएं दी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tempo-overturned-near-hathi-kheda-temple-many-injured/">जमशेदपुर

: हाथी खेदा मंदिर के पास टेंपो पलटा, कई घायल
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp