Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जमशेदपुर कैनल क्लब द्वारा तीन दिवसीय 73वां डॉग शो का आयोजन 6 से 8 जनवरी तक लोयोला ग्राउंड में किया जाएगा. यह जानकारी क्लब की अध्यक्ष रुचि नरेंद्रन ने बुधवार को प्रेसवार्ता वार्ता में दी. उन्होंने कहा कि कोरोना काल के दो वर्ष बाद इस वर्ष डॉग शो का आयोजन किया जा रहा है. इस डॉग शो में 430 श्वान हिस्सा लेंगे. जमशेदपुर डॉग शो में पहली बार बीगल स्पेशालिटी और लैब्राडॉग रिट्रीवर स्पेशालिटी के विशेष श्वान का अनोखा अंदाज देखने को मिलेगा. इसे भी पढ़ें : सुरक्षाकर्मी-">https://lagatar.in/the-wheel-of-rims-stopped-due-to-boycott-of-work-of-security-personnel-trolley-man-patients-kept-wandering-for-information/">सुरक्षाकर्मी-
ट्रॉली मैन के कार्य बहिष्कार से थम गया रिम्स का पहिया, जानकारी के लिए भटकते रहे मरीज वहीं शो में 43 नस्लें भाग लेंगी. इस डॉग शो पहली बार 12 नस्लें भाग ले रही हैं. वहीं 17 विदेशी नस्ले शामिल होगी. इस बार बंगाल, चेन्नई, उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से भी श्वानों को शामिल किया जाएगा. रुचि नरेंद्रन ने कहा कि लोग डॉग लवर बनें, उनके बारे में जानें समझें. डॉग से प्यार करें, नफरत नही. इस अवसर पर सुदीप्तो सरकार, आरके सिन्हा उपस्थित थे. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : लोयोला ग्राउंड में 73वां डॉग शो 6 से, विभिन्न प्रजातियों के 430 श्वान लेंगे हिस्सा

Leave a Comment