Advertisement

जमशेदपुर : रोजगार मेला में 74 अभ्यर्थी चयनित, 731 किए गए शॉर्टलिस्ट

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जिला प्रशासन द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय गोलमुरी में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेला में विभिन्न पदों पर कुल 74 उम्मीदवारों का चयन किया गया जबकि 731 शार्टलिस्ट किए गए. जिले के विभिन्न नियोजकों से प्राप्त कुल 1356 रिक्तियों के विरुद्ध आयोजित एक दिवसीय रोजगार मेला में लगभग 1200 अभ्यार्थियों ने भाग लिया. वहीं टाटा मोर्टस लिमिटेड द्वारा 72 उम्मीदवारों को शार्टलिस्टेड किया गया. इसे भी पढ़ें : साहिबगंज">https://lagatar.in/sahibganj-madrasas-examination-started-in-a-malpractice-free-environment/">साहिबगंज

: कदाचार मुक्त वातावरण में शुरु हुई मदरसा की परीक्षा

युवा शक्ति फाउन्डेशन ने 39 उम्मीदवारों का किया चयन

युवा शक्ति फाउन्डेशन द्वारा 39 उम्मीदवारों का चयन एवं 76 उम्मीदवारों को शार्टलिस्ट किया गया. टीके कन्सट्रक्शन ने 405 उम्मीदवार, टेलेन्ट नेक्सा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड ने 35 युवाओं का चयन किया और 70 लोगों को शार्टलिस्टेड किया, स्टीलनेट लॉजिस्टिक द्वारा 68 उम्मीदवार शार्टलिस्टेड और स्ट्रीम डिजिटल सर्विसेज द्वारा 40 उम्मीदवारों का शार्टलिस्टेड किया गया. आयोजन को सफल बनाने में बम बैजु, प्रियंका भारत एवं कार्यालय के कर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा. [wpse_comments_template]