की न्यूज डायरी।।7APR।। झारखंड कांगेस में फिर रार। मालिक कोई भी खदान होगा केंद्र का – SC। टैक्स कलेक्शन में RMC नंबर एक। झारखंड की हवा हुई प्रदूषित। खादी बोर्ड पर कर्मियों की कुंडली। अप्रैल-जुलाई तक 40 लाख शादियां। बिहार के अलावा कई वीडियो।।
सिपाही विद्रोह ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी
उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता आंदोलन में अनेको वीरों कुर्बानियां दी, लेकिन मंगल पांडेय का सिपाही विद्रोह मिल का पत्थर साबित हुआ. इस विद्रोह ने अंग्रेजी हुकूमत की जड़ें हिला दी. उन्होंने जमशेदपुर के लोगों से अमर शहीद के बलिदान दिवस को "कृति दिवस" के रूप में मनाने की अपील की.हजारीबाग के रुपेश पांडेय मॉब लिंचिंग मामले में सीएम की सराहनीय पहल की सराहना
झारखंड ब्राह्मण शक्ति संघ के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ. पवन पांडेय ने आज मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हजारीबाग के बरही में रुपेश पांडेय की मां उर्मिला देवी से मुलाकात की सराहना की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने परिजनों को पांच लाख रुपये का चेक सौंपा. साथ ही परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी प्रदान करने की घोषणा की. मौके पर विधायक बादल पत्रलेख की ओर से एक लाख का चेक प्रदान किया गया. मुख्यमंत्री ने इस घटना की शीघ्र जांच कराकर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की बात कही. ज्ञात हो कि बीते 6 फरवरी को सरस्वती पूजा विसर्जन के दौरान मॉब लिंचिंग के तहत रुपेश पांडेय की निर्मम हत्या कर दी गई थी. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-young-indian-organizes-free-health-check-up-camp-on-world-health-day/">जमशेदपुर:विश्व स्वास्थ्य दिवस पर यंग इंडियन ने किया निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन [wpdiscuz-feedback id="ha4mh19abc" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Leave a Comment