: फेयर प्राईस शॉप डीलर्स एसोसिएशन का चाकुलिया में वनभोज सह मिलन समारोह, सैकड़ो डीलर पहुंचे
सभी जिलों के उपायुक्त को भेजा गया पत्र
इस शिविर के सफल आयोजन के लिए सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र जारी किया गया है. साथ ही राज्य सैनिक निदेशालय, जिला सैनिक बोर्ड एवं सभी स्टेशन हेड क्वार्टर के पदाधिकारी इस आयोजन को सफल बनाने में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं. इस शिविर में जाने के लिए वाहन की व्यवस्था भी प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है. इस संबंध में राज्य सरकार के गृह कारा व आपदा प्रबंधन विभाग के सैनिक कल्याण निदेशालय ने सभी जिलों के उपायुक्त को पत्र लिखा है. इस कैंप में शामिल होने वाले पूर्व सैनिक एवं वीर नारी विस्तृत जानकारी के लिए अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद पूर्वी सिंहभूम के जिलामंत्री हवलदार दिनेश सिंह संपर्क 88730 52320 एवं हबलदार भोला सिंह संपर्क 72097 88852 से संपर्क कर सकते हैं. शिविर में शामिल होने वाले पेंशनरों से अपने साथ सारे ओरिजिनल कागजात एवं छायाप्रति की कॉपी अपने साथ लेकर जाने की अपील की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jugsalai-residents-meet-regional-railway-manager-and-station-director-on-completion-of-rob-construction/">जमशेदपुर: जुगसलाई वासी आरओबी का निर्माण पूरा होने पर क्षेत्रीय रेल प्रबंधक एवं स्टेशन निदेशक से मिले [wpse_comments_template]

Leave a Comment