Search

जमशेदपुर : मानगो थाना में दो गुटों की भिड़ंत, जमकर चले लात-घूसे, पुलिस के साथ भी हाथापाई

  • सरकारी संपत्ति को भी पहुंचाया नुकसान

Jamsedpur : मानगो थाना परिसर रविवार देर रात उस वक्त युद्ध का मैदान बन गया, जब दो निजी नर्सिंग होम के संचालकों के बीच पुरानी रंजिश ने हिंसक रूप ले लिया. जानकारी के अनुसार, दोनों पक्षों के दर्जनों युवक थाने के भीतर भिड़ गए. इस दौरान उपद्रवियों ने पुलिस की संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचाया और बीच-बचाव करने आए पुलिसकर्मियों के साथ भी हाथापाई की. 

 पुरानी रंजिश बनी हिंसक टकराव का कारण

जानकारी के मुताबिक, दया नर्सिंग होम और सिम्स नर्सिंग होम के संचालकों के बीच अक्सर किसी न किसी बात को लेकर तनातनी चलती रहती है. घटना से पहले रविवार को दया नर्सिंग होम के संचालक मुमताज के बेटे और सिम्स नर्सिंग होम के संचालक हन्ने के बीच मारपीट हुई थी. इसी मारपीट की शिकायत दर्ज कराने के लिए हन्ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ मानगो थाना पहुंचे थे. पुलिस उनका पक्ष सुन ही रही थी कि तभी मुमताज का बेटा भारी संख्या में समर्थकों को लेकर थाने में घुस आया.

 

थानेदार के कक्ष के बाहर मारपीट और तोड़फोड़

थाने के भीतर दोनों गुटों का आमना-सामना होते ही माहौल बिगड़ गया. गाली-गलौज शुरू हुई और देखते ही देखते थानेदार के कक्ष के बाहर जमकर लात-घूसे चलने लगे. युवकों का दुस्साहस इतना बढ़ा हुआ था कि उन्होंने कानून-व्यवस्था की धज्जियां उड़ाते हुए थाने की कुर्सियां एक-दूसरे पर फेंकनी शुरू कर दीं. उपद्रवियों ने रैक में रखी महत्वपूर्ण पुलिसिया फाइलें और रजिस्टर जमीन पर बिखेर और फाड़ दिए. अफरा-तफरी के बीच किसी उपद्रवी ने पुलिस का वायरलेस सेट जमीन पर पटक दिया, जिससे वह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.

 

पुलिसकर्मियों से भी उलझे उपद्रवी

घटना के समय थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों की संख्या उपद्रवियों के मुकाबले काफी कम थी. जब ड्यूटी पर तैनात जवानों ने इस गुंडागर्दी को रोकने की कोशिश की, तो युवक उनसे ही उलझ गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, युवकों ने वर्दीधारी पुलिसकर्मियों को धक्का देकर अपने विरोधियों को थाने से बाहर खींचने का प्रयास किया.

 

छावनी में तब्दील हुआ थाना, जांच शुरू

घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस को अतिरिक्त बल बुलाना पड़ा और तुरंत थाना परिसर को छावनी में तब्दील कर दिया गया. देर रात तक पुलिस के आला अधिकारी मौके पर डटे रहे. पुलिस अब सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले और पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले उपद्रवियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.़

Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp