Search

जमशेदपुरः किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले गया युवक

Jamshedpur : जमशेदपुर के गोविंदपुर थाना क्षेत्र से एक किशोरी को शादी का झांसा देकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है. किशोरी के परिवारवालों ने इस संबंध में गोविंदपुर थाना में शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा है कि हीराचुन्नी के रहने वाले युवक भोकलू धीवर उर्फ सूरज धीवर ने किशोरी को भगा ले गया है. उन्होंने उसके परिवार के तीन सदस्यों को भी आरोपी बनाया है. शिकायत में भोकलू के पिता बम धीवर, मां दुटन धीवर और भाई बोरल धीवर का नाम भी शामिल है.

 

यह घटना 4 दिसंबर की बताई जा रही है, लेकिन लड़की के परिवार वालों ने 11 दिसंबर को थाने में लिखित शिकायत दी. परिजनों के अनुसार, आरोपी युवक पहले से लड़की को जानता था और शादी का लालच देकर उसे अपने साथ ले गया.लड़की के घर न लौटने पर परिवार ने खोजबीन की, लेकिन जब उसका कोई पता नहीं चला, तब उन्होंने पुलिस से मदद मांगी.

 

शिकायत मिलते ही पुलिस जांच में जुट गई है.पुलिस मोबाइल नंबरों और लोकेशन की तकनीकी जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि आरोपी किस दिशा में गए और फिलहाल कहां छिपे हो सकते हैं.

 

गोविंदपुर थाना प्रभारी ने बताया कि यह मामला संवेदनशील है, इसलिए इसे प्राथमिकता के साथ देखा जा रहा है.पुलिस टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं और उम्मीद है कि नाबालिग लड़की जल्दी सुरक्षित मिल जाएगी.साथ ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी जल्द होने की संभावना है. पुलिस ने परिवार को भरोसा दिलाया है कि आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा.


Lagatar Media की यह खबर आपको कैसी लगी. नीचे दिए गए कमेंट बॉक्स में अपनी राय साझा करें. 

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp