Jamshedpur : नगर विकास विभाग ने इलाके में होल्डिंग टैक्स में लगभग तीन गुना बढ़ोतरी कर दी है. इसके खिलाफ लोगों में नाराजगी है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी (आप) ने मानगो नगर निगम कार्यालय के सामने धरना दिया. आप के कार्यकर्ताओं ने मानगो नगर निगम में ज्ञापन सौंपकर मांग की कि सरकार ने जो भी बढ़ोतरी की है, उसे वापस लिया जाए. कुछ दिन पहले सरकार ने होल्डिंग टैक्स में तीन गुना वृद्धि कर दी थी. इसे लेकर मानगो इलाके के लोगों में नाराजगी है. आम आदमी पार्टी से पहले भाजपा और अन्य सामाजिक संगठन भी धरना-प्रदर्शन कर होल्डिंग टैक्स बढ़ोतरी के खिलाफ आवाज उठा चुके हैं. इसे भी पढ़ें : चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-voters-trying-to-wash-their-fingerprints-after-casting-their-votes-in-naxal-affected-areas/">चाईबासा
: नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में वोट डालने के बाद उंगलियों के निशान को धोने की कोशिश करते रहे वोटर सुविधाओं के नाम पर जीरो इलाके के लोगों का कहना है कि मानगो नगर निगम सुविधाओं के नाम पर ज़ीरो है. इसके बावजूद होल्डिंग टैक्स में बेतहाशा बढ़ोतरी की जाती है. लोगों का कहना है कि मानगो नगर निगम की सफाई व्यवस्था भी ठीक नहीं है. उनकी मांग है कि यहां सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराई जाए. [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : मानगो में होल्डिंग टैक्स में बढ़ोतरी के खिलाफ आप ने दिया धरना

Leave a Comment