: परसुडीह के सोपोडेरा में दरवाजा खोलकर सोये थे परिवार के लोग, हो गयी चोरी
केस वन
मानगो थाने में दर्ज मामले में कहा गया है कि घटना 10 फरवरी की सुबह 8 बजे की है, लेकिन मामला थाने तक 23 फरवरी को पहुंचा. घटना को मानगो डिमना रोड मार्केट से ही अंजाम दिया गया है. मामले में तीन लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसमें अंशुमान राउत राय, अंशुमान की मां और दीनबंधु राउत राय को बनाया गया है. मामले में अंशुमान मुख्य आरोपी है. मामले में कहा गया है कि बहला-फुसलाकर नाबालिग लड़की का अपहरण किया गया है.केस टू
परसुडीह थाने में भी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने का मामला दर्ज कराया गया है. इसमें आरोपी ओड़िशा के थाना जस्सीपुर, गांव चंपा रोड के रहने वाले मगरू दास को बनाया गया है. घटना 13 फरवरी की आधी रात को घटी थी, लेकिन परिवार के लोग मामले को थाने में 23 सितंबर को लेकर गये. पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और मोबाइल लोकेशन के माध्यम से छापेमारी की जा रही है. इसे भी पढ़ें: निरसा">https://lagatar.in/nirsa-oil-tanker-entered-the-shop-police-pulled-it-out-with-great-effort/">निरसा: तेल टैंकर दुकान में घुसा, पुलिस ने भारी मशक्कत से निकाला [wpse_comments_template]

Leave a Comment