: गोली लगने के बाद अपराधी उदय चौधरी की हालत बिगड़ी
एक लाख रुपये मांगी थी रंगदारी
घटना 24 मार्च 2014 की है. घटना के संबंध में आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकीरनगर रोड नंबर 8 के रहने वाले मो. असलम के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. असलम ने मामले में कहा था कि घटना के दिन उनका 15 वर्षीय बेटा जावेद हुसैन आधी रात को घर के बरामदे में पढ़ रहा था. गोली की आवाज सुनकर असलम दौड़े. इस बीच उन्होंने देखा कि छोटा बच्चा और जावेद उर्फ अब्दुल रज्जाक गोली मारकर बाइक पर सवार होकर भाग रहा है. बेटा जावेद हुसैन जमीन पर तड़प रहा था और शरीर से खून निकल रहा था. घटना के बाद जावेद को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इस मामले में छोटा बच्चा को कोर्ट से पहले ही सजा मिल चुकी है. अब्दुल रज्जाक मामले में फरार चल रहा था. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-trailer-overturns-driver-dies/">सिमडेगा: ट्रेलर पलटा, ड्राइवर की दर्दनाक मौत [wpse_comments_template]
Leave a Comment