Search

जमशेदपुर : रंगदारी के लिये गोली मारने वाले अब्दुल रज्जाक को मिली 7 साल की सजा

Jamshedpur (Ashok Kumar) : आजादनगर थाना क्षेत्र में रंगदारी के लिये गोली मारने वाले अब्दुल रज्जा उर्फ जावेद को कोर्ट ने सोमवार को सात साल की सजा सुनायी है. एडीजे 4 आरके सिन्हा की अदालत ने उसपर 15 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. इसके साथ अलग-अलग धाराओं में उसे सजा मिली है. डिफोल्ट फाइन में उसे साधारण कारावाज मिली है. 27 आर्म्स एक्ट में उसे पांच साल की सजा और 5 हजार रुपये जुर्माना लगाया गया है. साथ ही एक माह का साधारण कारावाज की सजा भी मिली है. सभी सजायें साथ-साथ चलेगी. मामले में कुल 12 लोगों की गवाही हुई थी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-the-condition-of-criminal-uday-chaudhary-deteriorated-after-being-shot/">जमशेदपुर

: गोली लगने के बाद अपराधी उदय चौधरी की हालत बिगड़ी 

एक लाख रुपये मांगी थी रंगदारी

घटना 24 मार्च 2014 की है. घटना के संबंध में आजादनगर थाना क्षेत्र के जाकीरनगर रोड नंबर 8 के रहने वाले मो. असलम के बयान पर पुलिस ने मामला दर्ज किया था. असलम ने मामले में कहा था कि घटना के दिन उनका 15 वर्षीय बेटा जावेद हुसैन आधी रात को घर के बरामदे में पढ़ रहा था. गोली की आवाज सुनकर असलम दौड़े. इस बीच उन्होंने देखा कि छोटा बच्चा और जावेद उर्फ अब्दुल रज्जाक गोली मारकर बाइक पर सवार होकर भाग रहा है. बेटा जावेद हुसैन जमीन पर तड़प रहा था और शरीर से खून निकल रहा था. घटना के बाद जावेद को इलाज के लिये टीएमएच में भर्ती कराया गया था. इस मामले में छोटा बच्चा को कोर्ट से पहले ही सजा मिल चुकी है. अब्दुल रज्जाक मामले में फरार चल रहा था. इसे भी पढ़ें : सिमडेगा">https://lagatar.in/simdega-trailer-overturns-driver-dies/">सिमडेगा

: ट्रेलर पलटा, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp