Search

जमशेदपुर : अभाझापा ने पटमदा में मनाया 12 वां स्थापना दिवस, कार्यकर्ताओं से चुनाव की तैयारियों में जुटने का निर्देश

Jamshedpur ( Sunil Pandey) :  अखिल भारतीय झारखंड पार्टी का 12 वां स्थापना दिवस सोमवार को पटमदा के भूला मोड़ में मनाया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष गणेश टुडु कहा कि अखिल भारतीय झारखंड पार्टी का गठन ही आदिवासी व मुलवासियों के हक एवं अधिकार की रक्षा के लिए किया गया है. जल, जंगल और जमीन पर आदिवासियों के अधिकार सुरक्षित रहे इसके लिए पार्टी हमेशा संघर्षरत है. 2024 के लोकसभा एवं विधानसभा के चुनाव में पार्टी अपना प्रत्याशी उतारेंगी. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि चुनाव मैदान में उतरने के लिए कमर कस लें. बूथ कमिटी गठन करने का काम शुरू कर दें. प्रत्येक बूथ में कम से कम दस व्यक्ति की कमिटी होनी चाहिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-deputy-development-commissioner-flagged-off-swachh-survekshan-rural-awareness-chariot/">जमशेदपुर

: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी

यूसीसी के खिलाफ है अभाझापा

श्री टुडु ने भारत सरकार द्वारा युनिफॉर्म सिविल कोड लागू किये जाने का जोरदार विरोध किया तथा इसे आदिवासी विरोधी षड़यंत्र बताया. उन्होंने केंद्र सरकार से इसे अविलम्ब वापस लेने की मांग की. साथ ही झारखंड सरकार से मांग की कि संताली भाषा को दितीय राज्य भाषा की घोषणा करके स्कूल और कालेज में पठन-पाठन प्रारंभ कराए. अन्यथा सरना धर्म कोड लागु करने के लिए पार्टी सड़क पर उतर कर जन आन्दोलन करेंगी. आज के सभा में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हाबलु कुमार बेरा, फागु बास्के, संगठन सचिव गुरु चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष विजय दास, जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, जॉन कच्छप, इलियास होरो, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष जादव राय, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष नवीन मुर्मू, गिरिधारी सिंह, अमित टुडु, निल कमर महतो, अतुल प्रमाणिक, गणेश सिंह, रामधन सबर भारत चन्द्र सिंह, उषा कच्छप, बसन्ती सिंह, अंजना सिंह, शंकर सिंह, प्रसनजीत सहिस समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-from-telcos-started-door-to-door-bharat-jodo-ki-baat-program-with-common-people/">जमशेदपुर

: टेल्कों से कांग्रेसियों ने शुरु किया घर-घर तक भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ कार्यक्रम
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp