: स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण जागरूकता रथ को उप विकास आयुक्त ने दिखाई हरी झंडी
यूसीसी के खिलाफ है अभाझापा
श्री टुडु ने भारत सरकार द्वारा युनिफॉर्म सिविल कोड लागू किये जाने का जोरदार विरोध किया तथा इसे आदिवासी विरोधी षड़यंत्र बताया. उन्होंने केंद्र सरकार से इसे अविलम्ब वापस लेने की मांग की. साथ ही झारखंड सरकार से मांग की कि संताली भाषा को दितीय राज्य भाषा की घोषणा करके स्कूल और कालेज में पठन-पाठन प्रारंभ कराए. अन्यथा सरना धर्म कोड लागु करने के लिए पार्टी सड़क पर उतर कर जन आन्दोलन करेंगी. आज के सभा में पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष हाबलु कुमार बेरा, फागु बास्के, संगठन सचिव गुरु चरण दास, प्रदेश अध्यक्ष विजय दास, जिला अध्यक्ष धर्मपाल सिंह, जॉन कच्छप, इलियास होरो, बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष जादव राय, पटमदा प्रखंड अध्यक्ष नवीन मुर्मू, गिरिधारी सिंह, अमित टुडु, निल कमर महतो, अतुल प्रमाणिक, गणेश सिंह, रामधन सबर भारत चन्द्र सिंह, उषा कच्छप, बसन्ती सिंह, अंजना सिंह, शंकर सिंह, प्रसनजीत सहिस समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-congressmen-from-telcos-started-door-to-door-bharat-jodo-ki-baat-program-with-common-people/">जमशेदपुर: टेल्कों से कांग्रेसियों ने शुरु किया घर-घर तक भारत जोड़ो की बात आमजनों के साथ कार्यक्रम [wpse_comments_template]
Leave a Comment