Search

जमशेदपुर: नव वर्ष व रामनवमी शोभा यात्रा की अनुमति नहीं देने के विरोध में 29 मार्च को अभय सिंह देंगे धरना

Jamshedpur: सरकार द्वारा हिंदुओं के बड़े पर्व चैत्र नवरात्र के प्रतिपदा एवं रामनवमी अखाड़ा शोभा यात्रा की विधिवत अनुमति नहीं दिए जाने विरोध में अभय सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता 29 मार्च को धरना देंगे. आज यहां प्रेस कांफ्रेंस में भाजपा के वरिष्‍ठ नेता अभय सिंह ने यह जानकारी दी. उन्‍होंने कहा कि अभी तक सरकार शोभा यात्रा की विधिवत अनुमति नहीं प्रदान करना कहीं ना कहीं उनकी हिंदू विरोधी मानसिकता को दर्शाता है. इसे भी पढ़ें:  जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vikram-convicted-in-murder-after-raping-my-sister/">जमशेदपुर

: ममेरी बहन से दुष्कर्म के बाद हत्या में विक्रम दोषी करार

अनुमति नहीं मिलने से हिंदू समाज में संशय का वातावरण

उन्होंने कहा कि नवरात्र पूजन सामने है लेकिन सरकार द्वारा अभी तक अनुमति प्रदान नहीं की गई है, जिससे संपूर्ण हिंदू समाज में संशय का वातावरण बन चुका है. उन्होंने कहा कि सारे हिंदू संगठनों द्वारा नववर्ष यात्रा की तैयारियां चालू है पर अनुमति नहीं होने के कारण उन लोगों के अंदर भी क्षोभ व्याप्त है.

यह आंदोलन के प्रथम चरण का आगाज

उन्होंने कहा कि सरकारकी इसी नीति के विरोध में 29 मार्च को 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक काशीडीह ठाकुर प्यारा सिंह मैदान (रामनवमी मैदान) में धरना दिया जाएगा.धरना में लोग सरकार के विरुद्ध अपने विचार रखेंगे.  यह आंदोलन के प्रथम चरण का आगाज होगा. इसे भी पढ़ें: चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-85-non-teaching-posts-created-in-tata-college/">चाईबासा

: टाटा कॉलेज में 85 शिक्षकेत्तर पदों का हुआ सृजन
[wpdiscuz-feedback id="ps3vtscpec" question="Please leave a feedback on this" opened="1"][/wpdiscuz-feedback]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp