alt="" width="386" height="257" /> अपने प्रिंसिपल और टीचर के साथ अभिजीत.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-aditi-of-saraswati-vidya-mandir-bagbera-became-the-school-topper-by-scoring-97-marks/">जमशेदपुर
: सरस्वती विद्या मंदिर बागबेड़ा की अदिति 97% अंक लाकर बनी स्कूल टॉपर
पूर्वी सिंहभूम में 22450 छात्रों में 21832 हुए पास
पूर्वी सिंहभूम जिले से जैक की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा में कुल 22450 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 21832 बच्चे पास कर गये हैं. इसमें 10,729 छात्र एवं 11,721 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुये थे. 12,350 बच्चे फर्स्ट डिविजन, 7013 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन और 1345 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुये. पूर्वी सिंहभूम में 94.85 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुये.सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है अभिजीत
जैक बोर्ड का झारखंड टॉपर अभिजीत कुमार शर्मा ने लगातार न्यूज से बात करते हुए कहा कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, लेकिन उसका सपना आईएस आईएएस बनने का है. परीक्षा के पहले वह नियमित पढ़ाई करता था. प्री बोर्ड में उसके अंक अच्छे आए थे. इस कारण से उसे उम्मीद थी कि वह अच्छे अंकों से पास करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद वह जब स्कूल पहुंचा तब उसे पता चला कि वह झारखंड टॉपर है. यह सुनकर उसे विश्वासन नहीं हो रहा था. आगे भी वह कड़ी मेहनत से पढ़ाई जारी रखेगा. उसने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/abhijeet-kumar-and-reena-kumari-of-dhanbad-are-among-the-3-toppers-of-the-state-in-the-matriculation-examination/">धनबादके अभिजीत कुमार व रीना कुमारी मैट्रिक परीक्षा में राज्य के 3 टॉपरों में शामिल [wpse_comments_template]

Leave a Comment