Search

जमशेदपुर: रामकृष्ण मिशन स्कूल का अभिजीत बना मैट्रिक जैक बोर्ड का झारखंड टॉपर

Jamshedpur (Dharmendra Kumar) : जैक की ओर से मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट मंगलवार को जारी किया गया. जमशेदपुर के विष्टुपुर रामकृष्ण मिशन स्कूल का छात्र अभिजीत कुमार शर्मा ने 500 में 490 अंक लाकर जैक बोर्ड का झारखंड टॉपर बनने को गौरव हासिल किया है. स्कूल के प्रचार्य पंकज कुमार साहा ने बताया कि पढ़ने में मेघावी अभिजीत से हमें बहुत उम्मीदें थी. वह उम्मीदों पर खरा उतरा है. गणित और हिंदी में 100 में 100, विज्ञान में 100 में 99 अंक हासिल किया है. कदमा शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर 4 निवासी अभिजीत ने झारखंड टॉपर बनकर शहर का नाम रौशन किया है. [caption id="attachment_337730" align="aligncenter" width="386"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2022/06/toper-2-300x200.jpeg"

alt="" width="386" height="257" /> अपने प्रिंसिपल और टीचर के साथ अभिजीत.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-aditi-of-saraswati-vidya-mandir-bagbera-became-the-school-topper-by-scoring-97-marks/">जमशेदपुर

: सरस्वती विद्या मंदिर बागबेड़ा की अदिति 97% अंक लाकर बनी स्कूल टॉपर

पूर्वी सिंहभूम में 22450 छात्रों में 21832 हुए पास

पूर्वी सिंहभूम जिले से जैक की ओर से आयोजित 10वीं की परीक्षा में कुल 22450 परीक्षार्थी शामिल हुए जिसमें 21832 बच्चे पास कर गये हैं. इसमें 10,729 छात्र एवं 11,721 छात्राएं मैट्रिक परीक्षा में शामिल हुये थे. 12,350 बच्चे फर्स्ट डिविजन, 7013 विद्यार्थी सेकेंड डिवीजन और 1345 विद्यार्थी थर्ड डिवीजन से पास हुये. पूर्वी सिंहभूम में 94.85 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुये.

सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है अभिजीत

जैक बोर्ड का झारखंड टॉपर अभिजीत कुमार शर्मा ने लगातार न्यूज से बात करते हुए कहा कि वह सॉफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहता है, लेकिन उसका सपना आईएस आईएएस बनने का है. परीक्षा के पहले वह नियमित पढ़ाई करता था. प्री बोर्ड में उसके अंक अच्छे आए थे. इस कारण से उसे उम्मीद थी कि वह अच्छे अंकों से पास करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद वह जब स्कूल पहुंचा तब उसे पता चला कि वह झारखंड टॉपर है. यह सुनकर उसे विश्वासन नहीं हो रहा था. आगे भी वह कड़ी मेहनत से पढ़ाई जारी रखेगा. उसने सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है.   इसे भी पढ़ें : धनबाद">https://lagatar.in/abhijeet-kumar-and-reena-kumari-of-dhanbad-are-among-the-3-toppers-of-the-state-in-the-matriculation-examination/">धनबाद

के अभिजीत कुमार व रीना कुमारी मैट्रिक परीक्षा में राज्‍य के 3 टॉपरों में शामिल
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp