Search

जमशेदपुर : बिष्टुपुर थाने से भागा चोरी के संदेह में पकड़ाया आरोपी

Jamshedpur : बिष्टुपुर थाने में पकड़ा गया चोरी का एक आरोपी सोमवार को पुलिस वालों को चकमा देकर आसानी से फरार हो गया. घटना के बाद पुलिस ने उसका पीछा भी किया, लेकिन वह गिरफ्त में नहीं आ रहा. हालाकि आरोपी का नाम और पते की जानकारी पुलिस को नहीं मिल पायी है. उसे एक मॉल के गार्ड ने पकड़कर बिष्टुपुर थाने के सुपुर्द किया था. उसके बारे में किसी तरह की लिखित शिकायत भी थाने में नहीं की गयी है. ऐसे में अब पुलिस आरोपी को कैसे पकड़ेगी समस्या बनी हुई है. इसे भी पढ़ें  : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-five-employees-of-chola-mandalam-got-bail-from-the-court-in-fraud/">जमशेदपुर:

धोखाधड़ी में चोलामंडलम के पांच कर्मचारियों को कोर्ट से मिली जमानत

निर्माणाधीन मॉल में घुसा था चोरी करने

आरोपी युवक के बार में बताया जा रहा है कि वह एक निर्माणाधीन मॉल में चोरी करने के लिये घुसा हुआ था. उसके साथ 3-4 और लोग थे. ठीक बगल में ही मॉल का गार्ड ड्यूटी कर रही था. भीतर से आवाज आने पर गार्ड करीब गया और भागने के दौरान एक युवक को खदेड़कर दबोच लिया. इसके बाद गार्ड ने युवक को बिष्टुपुर थाने के सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में बिष्टुपुर पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को बिना हथकड़ी के ही थाने पर रखा गया था, लेकिन उसके बारे में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गयी थी. लघुशंका करने के बहाने वह फरार हुआ है. इसे भी पढ़ें  : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-recovered-in-unconscious-condition-dies-in-mgm-hospital/">जमशेदपुर

: बेहोशी की हालत में बरामद युवक की एमजीएम अस्पताल में मौत
[wpse_comments_template]  

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp