धोखाधड़ी में चोलामंडलम के पांच कर्मचारियों को कोर्ट से मिली जमानत
निर्माणाधीन मॉल में घुसा था चोरी करने
आरोपी युवक के बार में बताया जा रहा है कि वह एक निर्माणाधीन मॉल में चोरी करने के लिये घुसा हुआ था. उसके साथ 3-4 और लोग थे. ठीक बगल में ही मॉल का गार्ड ड्यूटी कर रही था. भीतर से आवाज आने पर गार्ड करीब गया और भागने के दौरान एक युवक को खदेड़कर दबोच लिया. इसके बाद गार्ड ने युवक को बिष्टुपुर थाने के सुपुर्द कर दिया. घटना के संबंध में बिष्टुपुर पुलिस का कहना है कि एक आरोपी को बिना हथकड़ी के ही थाने पर रखा गया था, लेकिन उसके बारे में किसी तरह की लिखित शिकायत नहीं दी गयी थी. लघुशंका करने के बहाने वह फरार हुआ है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-youth-recovered-in-unconscious-condition-dies-in-mgm-hospital/">जमशेदपुर: बेहोशी की हालत में बरामद युवक की एमजीएम अस्पताल में मौत [wpse_comments_template]

Leave a Comment