इसे भी पढ़ें : रांची">https://lagatar.in/ranchi-police-seized-the-licensed-weapon-of-jailed-criminal-w-kujur/">रांची
: जेल में बंद अपराधी डब्लू कुजूर का लाइसेंसी हथियार पुलिस ने जब्त किया
जमशेदपुर : मोबाइल चोरी का आरोप लगा घर से बुलाकर मारी थी विशाल को गोली

Jamshedpur : बिष्टुपुर थाना अंतर्गत रामदास भट्टा निवासी 24 वर्षीय विशाल प्रसाद को शनिवार रात उसके साथी अभिषेक लाल ने गोली मार दी. घटना के बाद घायल अवस्था में विशाल को इलाज के लिए टीएमएच पहुंचाया जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. विशाल के पिता महावीर प्रसाद ने हत्या का आरोप विशाल के साथी अभिषेक पर लगाया है. महावीर ने बताया कि अभिषेक सुबह से ही विशाल पर मोबाइल चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा कर रहा था. देर शाम वह विशाल को अपने साथ ले गया और घर के पास ही गोली मारकर हत्या कर दी.
Leave a Comment