: एक घंटे में वर्दी उतरवा देंगे जानते हो मैं कौन हूं…
क्या था मामला
महिला से दारोगा की दोस्ती सितंबर 2020 में सोशल मीडिया के माध्यम से हुई थी. इसके बाद एक रात दारोगा महिला से मिलने के लिये उसके घर पर गया था. रविरंजन बहरागोड़ा थाने में एसआइ के पद पर कार्यरत थे. आरोप था कि उसने पति से भी तलाक करवा दिया था. परसुडीह के गोलपहाड़ी मंदिर में घुमाने के बहाने शादी करने का लगा था आरोप. महिला को बिरसानगर मधुबन फ्लैट के एक कमरे में डेढ़ माह तक रखा था. बीमार को देखने के नाम पर वह समस्तीपुर में जाकर शादी कर ली थी. मामला दर्ज होने पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी का वारंट निकला था. अब उसे कोर्ट ने बरी कर दिया है. इसे भी पढ़ें : धनबाद:खान">https://lagatar.in/dhanbad-villagers-held-mine-inspector-hostage-police-freed-after-hours/">धनबाद:खाननिरीक्षक को ग्रामीणों ने बनाया बंधक. घंटों बाद पुलिस ने कराया मुक्त [wpse_comments_template]

Leave a Comment