Jamshedpur (Rohit Kumar) : सोनारी थाना अंतर्गत कुम्हारपाड़ा निवासी दीपक कुमार सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने दो शूटरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. मामले का मुख्य आरोपी दीपक का फुफेरे भाई रोहित सिंह ने बुधवार को न्यायालय में सरेंडर कर दिया था. इसके बाद पुलिस ने उसे 48 घंटे की रिमांड पर लिया था. रिमांड अवधि खत्म होने पर पुलिस ने रोहित सिंह को शुक्रवार को वापस जेल भेज दिया. पुलिस द्वारा पूछताछ में रोहित सिंह ने सारी कहानी बताई. रोहित ने पुलिस को बताया कि दीपक ने ही साल 2019 में उसकी शादी बारीडीह की एक युवती से कराई थी पर कुछ माह बाद ही शादी टूट गई. इसको लेकर अक्सर दीपक के साथ फोन पर गाली गलौज होता था. घटना से एक माह पूर्व ही उसने अक्षय सिंह उर्फ बाला को तीन लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी. इसे भी पढ़ें : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-strongly-opposed-the-uniform-civil-code-by-taking-out-a-bike-rally-on-hul-day/">चांडिल
: हूल दिवस पर बाइक रैली निकाल कर समान नागरिक संहिता का किया तीव्र विरोध [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : दीपक हत्याकांड में रिमांड अवधि खत्म होने पर आरोपी को भेजा जेल

Leave a Comment