: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो 28 को आएंगे जमशेदपुर, संगठनात्मक बैठक में लेंगे हिस्सा
वाहनों को जब्त करने का आदेश
बैठक में मौजूद सभी अंचलाधिकारियों को उपायुक्त ने साफ निर्देश दिया कि लीज के शर्तों से अलग क्षेत्र में खनन एवं भंडारण करने वाले लाइसेंसधारियों के विरूद्ध कार्रवाई करें. वहीं सभी प्रखंड जिनसे नेशनल हाईवे गुजरता हो या अंतर्राज्यीय बॉर्डर से सटे हों. उनमें अवैध परिवहन पर लगाम लगाने तथा गाड़ियों का स्पीड धीमी हो इसको लेकर चेकनाकाओं में अनिवार्य रूप से लोहे की बैरिकेंडिंग रखने के निर्देश दिए. ओवरलोडेड वाहनों पर विशेष निगरानी रखने तथा बिना चालान के खनिज परिवहन करते पकड़े जाने वाले वाहनों की जब्ती के निर्देश दिए. उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को इंटेलिजेंस मजबूत करने तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-youth-caught-stealing-near-jail-chowk-three-absconding/">जमशेदपुर: जेल चौक के पास चोरी करते एक लड़का धराया, तीन फरार
बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद
बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, डीएमओ संजय, एसडीएम (धालभूम) संदीप कुमार मीणा, एसडीएम (घाटशिला) सत्यवीर रजक एवं सभी अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-exemption-will-be-given-on-depositing-holding-tax-before-june-30-announced-mango-municipal-corporation/">जमशेदपुर
: 30 जून से पहले होल्डिंग टैक्स जमा करने पर मिलेगी छूट, मानगो नगर निगम का ऐलान

Leave a Comment