Search

जमशेदपुर : अवैध खनन एवं परिवहन के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी, 16 एफआईआर, 20 लाख वसूला गया जुर्माना

Jamshedpur (Sunil Pandey) :  उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी विजया जाधव ने गुरूवार को जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक की. इस दौरान जिले में अवैध क्रशर के संचालन तथा अवैध खनिज भंडारण, परिवहन एवं खनन को लेकर अब तक की गई कार्रवाई की प्रखंडवार समीक्षा की गई. बैठक में मौजूद डीएमओ ने बताया कि पहली अप्रैल से 23 जून 2022 तक खनन विभाग की ओर से छह प्राथमिकी दर्ज करायी गई. साथ ही 28  लाख रूपए से ज्यादा जुर्माना के रुप में वसूला गया. वहीं प्रखंड स्तर पर अवैध खनिज का भंडारण एवं परिवहन को लेकर अंचलाधिकारी पोटका के द्वारा चार, बोड़ाम में दो तथा अंचलाधिकारी बहरागोड़ा ने चार एफआईआर दर्ज कराया है. वहीं पटमदा में तीन क्रशर संचालकों के विरूद्ध कार्रवाई की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jdu-state-president-khiru-mahto-will-come-to-jamshedpur-on-28th-will-participate-in-the-organizational-meeting/">जमशेदपुर

: जदयू के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो 28 को आएंगे जमशेदपुर, संगठनात्मक बैठक में लेंगे हिस्सा

वाहनों को जब्त करने का आदेश

बैठक में मौजूद सभी अंचलाधिकारियों को उपायुक्त ने साफ निर्देश दिया कि लीज के शर्तों से अलग क्षेत्र में खनन एवं भंडारण करने वाले लाइसेंसधारियों के विरूद्ध कार्रवाई करें. वहीं सभी प्रखंड जिनसे नेशनल हाईवे गुजरता हो या अंतर्राज्यीय बॉर्डर से सटे हों. उनमें अवैध परिवहन पर लगाम लगाने तथा गाड़ियों का स्पीड धीमी हो इसको लेकर चेकनाकाओं में अनिवार्य रूप से लोहे की बैरिकेंडिंग रखने के निर्देश दिए. ओवरलोडेड वाहनों पर विशेष निगरानी रखने तथा बिना चालान के खनिज परिवहन करते पकड़े जाने वाले वाहनों की जब्ती के निर्देश दिए. उपायुक्त द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को इंटेलिजेंस मजबूत करने तथा अवैध उत्खनन एवं परिवहन की सूचना प्राप्त होने पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-a-youth-caught-stealing-near-jail-chowk-three-absconding/">जमशेदपुर

: जेल चौक के पास चोरी करते एक लड़का धराया, तीन फरार

बैठक में ये अधिकारी थे मौजूद

बैठक में एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) नन्दकिशोर लाल, अपर उपायुक्त सौरभ सिन्हा, सिविल सर्जन डॉ जुझार मांझी, डीएमओ संजय, एसडीएम (धालभूम) संदीप कुमार मीणा, एसडीएम (घाटशिला) सत्यवीर रजक एवं सभी अंचलाधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे.

इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-exemption-will-be-given-on-depositing-holding-tax-before-june-30-announced-mango-municipal-corporation/">जमशेदपुर

: 30 जून से पहले होल्डिंग टैक्स जमा करने पर मिलेगी छूट, मानगो नगर निगम का ऐलान

[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp