कांग्रेस नेता ने मातृ दिवस पर वृद्धाश्रम की माताओं को किया सम्मानित
सड़क की बजाय रेल मार्ग से ज्यादा होती है ट्रैफिकिंग
समन्वय बैठक में इस बात पर भी चर्चा की गई कि मानव तस्करी करने वाले लोग सड़क के बजाय ट्रेनों से आवाजाही ज्यादा करते हैं. खासकर दूसरे प्रदेशों में ऐसे लोगों को ले जाने के लिए ट्रेन का इस्तेमाल किया जाता है. एएससी (आरपीएफ) केसी नायक ने आरपीएफ के सभी जवानों से ड्यूटी के दौरान सतर्कता बरतते हुए ऐसे लोगों की पहचान करने व कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी व बेरोजगारी का फायदा उठाकर तस्कर ऐसे लोगों को अपना शिकार बनाते हैं. उन्होंने नाबालिग के पकड़े जाने की स्थिति में उसे रेलवे चाईल्ड लाईन के हवाले करने का निर्देश दिया. वहीं, डालसा के पीएलवी से ग्रामीण क्षेत्रों से ऐसी सूचनाएं प्राप्त होने पर उसका सत्यापन में सहयोग करने की बात कही. बैठक में आरपीएफ (टाटा प्रभारी) एसके तिवारी ने ऐसे कई मामलों का खुलासा किए जाने और गिरोह के लोगों को पकड़े जाने की कार्रवाई से अवगत कराया. इसे भी पढ़े : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-panchayat-elections-candidates-intensified-public-relations-campaign/">गिरिडीह: पंचायत चुनाव- प्रत्याशियों ने तेज किए जनसंपर्क अभियान
एएचटीयू का किया गया है गठन
विदित हो कि मानव तस्तरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी सख्त है. इस संबंध में कोर्ट ने भी सभी राज्यों की सरकारों को पत्र भेजकर ट्रैफिकिंग यूनिट (टीम) का गठन करने का निर्देश दिया है. मालूम हो कि उक्त आदेश के आलोक में रेलवे बोर्ड ने इस संबंध में आवश्यक निर्देश विभागीय व आरपीएफ के अधिकारियों को दिया है. वहीं, दक्षिण पूर्व रेलवे डिविजन में एएचटीयू (एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट) का गठन किया गया है. हालांकि, पहले से नन्हें फरिश्ते व माई सहेली टीम इस दिशा में कार्यरत है. बैठक में एसआर कुजूर (आईपी-रांची), एलएसआई डोला विश्वास, एलएसआई अंजूम निशा (एएचटीयू इंचार्च) सहित अन्य शामिल हुए. इसे भी पढ़े : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-hydra-driver-in-chanduka-minerals-company-got-scorched-after-being-hit-by-high-tension-wire-situation-critical/">आदित्यपुर: चंदुका मिनरल्स कंपनी में हाइड्रा चालक हाई टेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा, स्थिति गंभीर [wpse_comments_template]

Leave a Comment