Search

जमशेदपुर : एमजीएम अस्पताल हादसे के दोषियों पर कार्रवाई हो- जेएचआरसी

Jamshedpur : जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल में पिछले दिनों छत गिरने से तीन मरीजों की मौत मामले को झारखंड मानवाधिकार संगठन (जेएचआरसी) ने गंभीरता से लिया है. जेएचआरसी ने इस हादसे के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. इस मुद्दे पर संगठन प्रमुख मनोज मिश्रा की अध्यक्षता में जुबिली पार्क में हुई बैठक में दोषियों के विरुद्ध आपराधिक मामला दर्ज करने की मांग की गयी. मनोज मिश्रा ने बताया कि इस घटना की उच्च स्तरीय जांच के लिए झारखंड उच्च न्यायालय और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग को पत्र भेजा जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाया कि डिमना में बने नये अस्पताल भवन में मरीजों को समय रहते क्यों नहीं शिफ्ट किया गया. लापरवाही के कारण तीन निर्दोष मरीजों की जान चली गयी, इसकी जिम्मेदारी तय होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भवन निर्माण विभाग ने तीन वर्ष पहले ही पुराने भवन की मरम्मत की थी. अस्पताल प्रबंधन ने भवन की जर्जर स्थिति को नजरअंदाज किया. उन्होंने सवाल उठाया कि स्वास्थ्य मंत्रालय और जिला प्रशासन के निर्देश के बावजूद मरीजों को स्थानांतरित क्यों नहीं किया गयार इन सभी पहलुओं की जांच जरूरी है. जब तक दोषियों पर सख्त कार्रवाई नहीं होती, संगठन का संघर्ष जारी रहेगा. बैठक में सालावत महतो, किशोर वर्मा, गुरमुख सिंह, हरदीप सिद्दू, एसके बसु, जसवंत सिंह, संतोष कुमार आदि मौजूद थे. यह भी पढ़ें : दिसंबर">https://lagatar.in/india-will-be-the-worlds-fourth-largest-economy-by-december-2025-imf/">दिसंबर

2025 तक भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होगा : IMF
 
Follow us on WhatsApp