Search

जमशेदपुर : मनी लांड्रिंग में शामिल झारखंड कांग्रेस के नेता पर होगी कार्रवाई- डॉ. अजय

Jamshedpur (Sunil Pandey) : भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस कार्य समिति के स्थायी आमंत्रित सदस्य और जमशेदपुर के पूर्व सांसद, डॉ अजय कुमार ने कहा कि मनी लांड्रिंग के मामले में शामिल झारखंड कांग्रेस के नेताओं पर जरूर कार्रवाई होगी. इस मामले में आलाकमान सख्त है. जल्द ही जरूरी कदम उठाए जाएंगे. डॉ. अजय कुमार बुधवार को जमशेदपुर परिसदन में मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों के लिए भाजपा को आड़े हाथों लेते हुए डॉ. अजय ने कहा कि देश में अंधेर नगरी चौपट राजा, टका सेर भाजी टका सेर खाजा! वाली कहावत चरितार्थ हो रही है. मंगलवार को संसद में अमृतकाल के जश्न में भाजपा सरकार ने सदन में कह दिया कि देश में महंगाई है ही नहीं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-two-miscreants-who-came-to-rob-sidgora-arrested-a-dozen-absconded/">जमशेदपुर

: सिदगोड़ा में लूट करने आए दो बदमाश गिरफ्तार, दर्जनभर हुए फरार

विकराल रूप ले चुका है "गब्बर सिंह टैक्स"

डॉ. अजय कुमार ने कहा कि पीएम मोदी का ‘गब्बर सिंह टैक्स’ अब विकराल रूप ले चुका है. देश की जनता महंगाई एवं बेरोजगारी से त्राहि-त्राहि कर रही है. एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि लगभग 71% भारतीय भोजन का खर्च नहीं उठा सकते हैं. आवश्यक दवाओं की कीमतों में भी 10.7% की वृद्धि हुई है. प्रिंटिंग, इंक और हॉस्पिटल रूम की जीएसटी बढ़कर 18% हो गई है. अप्रैल में देश में बेरोजगारी दर बढ़कर 7.83 फीसदी हो गई. दिसंबर 2021 में पेट्रोल की कीमत 95 रुपये थी. सिर्फ 6 महीने में अब बढ़कर 107 रुपये हो गई. इसी तरह एलपीजी सिलिंडर की कीमत दिसंबर 2021 में 900 रुपये थी. महज छह महीने में यह 1079 रुपये हो गई है. प्रेस वार्ता में कांग्रेस ओबीसी सेल के धर्मेंद्र सोनकर, बबलू झा समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bike-rider-injured-after-being-hit-by-pickup-van-in-khasmahal/">जमशेदपुर

: खासमहल में पिकअप वैन के धक्के से बाइक सवार हुआ घायल
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp