Jamshedpur (Sunil Pandey) : श्री अग्रसेन जयंती समारोह के सप्ताहव्यापी कार्यक्रम के पांचवें दिन शनिवार को अग्रवालों की कुलदेवी श्री आद्य महालक्ष्मी का रथ जुगसलाई पहुंचा. जुगसलाई के कुंवर सिंह चौक पर रथ का तुमुल ध्वनि और गाजे बाजे के साथ स्वागत किया गया. उसके बाद रथ का क्षेत्र भ्रमण कराया गया. जिसमें गढ़वाल टेक्सटाइल के पास जुगसलाई पानी टंकी के सामने, जुगसलाई महावीर मंदिर के पास, जुगसलाई चौक बाजार, मारवाड़ी पाड़ा रोड, जुगसलाई नया बाजार सुविधा मार्केट से होते हुए राम टेकरी रोड स्थित अग्रसेन भवन पहुंचा. जहां भारी संख्या में समाज की महिलाएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित थे. श्री अग्रसेन महाराज की जय कारा के साथ श्री आद्य कुल देवी महालक्ष्मी का फुल माला से भव्य स्वागत, पूजन एवं आरती की गई. इसे भी पढ़ें :जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-163-trains-canceled-on-fifth-day-due-to-rail-blockade-in-khemashuli/">जमशेदपुर
: खेमाशुली में रेल चक्का जाम से पांचवें दिन 163 ट्रेनें रद्द [wpse_comments_template]
जमशेदपुर : जुगसलाई पहुंचा आद्य महालक्ष्मी का रथ, गाजे-बाजे के साथ हुआ भव्य स्वागत

Leave a Comment