Search

जमशेदपुर : आदित्यपुर के बदमाश की कदमा में धारदार हथियार से कर दी हत्या

Jamshedpur (Rohit Kumar)जमशेदपुर के कदमा थाना अंतर्गत कदमा बाजार स्थित शराब दुकान के पास आदित्यपुर के बदमाश भोलू कुम्हार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई. घटना को उस वक्त अंजाम दिया गया जब भोलू अपने दोस्तों के साथ शराब पी रहा था. इधर, घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी भोलू के परिजनों को दी गई. सूचना पाकर भोलू के परिजन मौके पर पहुंचे और भोलू को लेकर टीएमएच पहुंचे, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. भोलू आदित्यपुर के राममड़ैया बस्ती का रहने वाला था. वह चार दिनों पूर्व ही जेल से छूटकर बाहर आया था. इधर, सूचना पाकर कदमा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच में जुट गई. घटना स्थल के आस-पास के लोग कुछ भी बताने से इंकार कर रहे हैं. वहीं भोलू भाजपा नेता गणेश महाली का भी करीबी बताया जा रहा है. इसे भी पढ़ें : झारखंड">https://lagatar.in/effect-of-cyclone-visible-in-jharkhand-there-will-be-heavy-rain/">झारखंड

में दिख रहा चक्रवात का असर, होगी झमाझम बारिश

आदित्यपुर के विक्की नंदी का नाम आया सामने

सूत्रों के अनुसार भोलू की हत्या का आरोपी आदित्यपुर के ही विक्की नंदी को बताया जा रहा है. विक्की नंदी और भोलू के बीच विवाद काफी पुराना है. आदित्यपुर छठ घाट पर विक्की नंदी पर बम से हमला किया गया था, जिसमें बम की सप्लाई करने का आरोपी भोलू को बताया जाता है. इसके बाद से ही विक्की ने भोलू की हत्या का प्लान बना लिया था. सूत्रों की मानें तो घटनास्थल पर विक्की नंदी मौजूद था. इधर, भोलू की हत्या से आदित्यपुर में गैंगवार की संभावना तेज हो गई है. इसे भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-support-india-alliance-against-bjps-anti-people-policies-kalpana/">बोकारो

: भाजपा की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ इंडिया गठबंधन का करें समर्थन- कल्पना

की जा रही जांच, जल्द होगी गिरफ्तारी

इधर, मामले को लेकर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि डॉक्टरों के अनुसार भोलू की हत्या चापड़ से वार कर की गई है. डॉक्टरों ने गोली लगने की पुष्टि नहीं की है. बदमाशों की पहचान की जा रही है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. [wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp