जमशेदपुर : आदिवासी सेंगेल अभियान ने हेमंत सरकार पर लगाया आदिवासी विरोधी होने का आरोप
Jamshedpur : हेमंत सरकार ने शहीदों का सपना अबुआ दिशुम रे अबुआ राज को चकनाचूर कर दिया. यह आरोप आदिवासी सेंगेल अभियान ने लगाया है. इसके विरोध में आज आदिवासी सेंगेल अभियान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का चार राज्यों झारखंड, बिहार, बंगाल, ओडिशा और असम में पुतला दहन किया. जमशेदपुर में करनडीह बोदरा टोला में मुख्यमंत्री का पुतला जलाया गया. अभियान के बिमो मुर्मू ने बताया कि झामुमो ने लंबे समय तक झारखंड में राज किया. इसमें पूंजीपतियों को लाभ पहुंचाया गया और इससे शिबू सोरेन-हेमंत सोरेन के परिवार को लाभ हुआ है. झामुमो सरकार ने झारखंडी आदिवासियों के लिए एक भी नीतिगत काम नहीं किया है. हेमंत सरकार ने 2021 की जनगणना में सरना आदिवासी धर्म बिल को राज्यपाल के बिना हस्ताक्षर से केंद्र को भेजा, जो सरना धर्म कोड को लटकाने का काम किया है.

Leave a Comment