Jamshedpur : मैट्रिक और इंटर की बोर्ड परीक्षा 24 मार्च से शुरू हो गई है. जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की मुकम्मल तैयारियां देखने को मिली. मैट्रिक परीक्षा के पहले दिन एडीएम लॉ एंड ऑर्डर नन्द किशोर लाल ने परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि कदाचार मुक्त परीक्षा जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि कहीं से भी कोई कदाचार संबंधित सूचना प्राप्त नहीं हुई है. सभी केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरा लगाया गया हैं.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर : मिथिला हाई स्कूल सोनारी का हैंडपंप है खराब, पानी के लिए छात्र हो रहे हैं परेशान
पूर्वी सिंहभूम जिले में मेट्रिक के लिए कुल 67 केंद्र बनाए गए
डन्होंने कहा कि पहले दिन मैट्रिक व इंटर दोनों में ऑप्शनल विषय की परीक्षा थी. इसलिए विद्यार्थियों में उतनी घबराहट नहीं थी. जिले में कदाचार मुक्त परीक्षा को संचालित करने के उद्देश्य से विषयवार केंद्र बनाया जाएगा. गौरतलब हो कि पूर्वी सिंहभूम जिले में मेट्रिक के लिए कुल 67 केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 21,770 बच्चे परीक्षा में शामिल हुए. साथ ही इंटर कि परीक्षा के लिए 29 केंद्रों पर 18,578 बच्चे शामिल हुए.
इसे भी पढ़ें : पंजाब के मुख्यमंत्री मान पीएम मोदी से मिले, एक लाख करोड़ का स्पेशल पैकेज मांगा, कहा, पंजाब पर 3 लाख करोड़ का कर्ज