Jamshedpur : रामनवमी विसर्जन जुलूस की पूर्व संध्या पर निकलने वाली शोभा यात्रा को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है. उपायुक्त, एसएसपी सहित सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए सड़कों पर हैं. उपायुक्त एवं एसएसपी ने क्षेत्र भ्रमण के साथ-साथ मानगो, कदमा एवं सोनारी थाना में स्थानीय प्रबुद्धजनों के साथ बैठक की. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने प्रबुद्धजनों से विधि व्यवस्था में सहयोग करने तथा शांति बनाए रखने के लिए कहा. वहीं पर्व को लेकर पहले से प्रतिनियुक्त सुपर जोनल दंडाधिकारी, जोनल दंडाधिकारी, दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को आज से ही अपने-अपने क्षेत्रों में तैनात कर दिया गया. उपायुक्त ने सभी से विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर जरूरी कदम उठाने का निर्देश दिया.
इसे भी पढ़ें : मौसम">https://lagatar.in/weather-alert-temperature-reached-43-degrees-in-jamshedpur-on-sunday-4-8-degrees-above-normal/">मौसम
अलर्ट : जमशेदपुर में रविवार को 43 डिग्री पहुंचा तापमान, सामान्य से 4.8 डिग्री अधिक मानगो में गंदगी देख डीसी ने ईओ को दिया सफाई का निर्देश
मानगो क्षेत्र का भ्रमण के दौरान सड़कों के किनारे एवं गलियों में गंदगी देखकर उपायुक्त ने मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी दीपक सहाय को जल्द सफाई करवाने का निर्देश दिया. कई जगहों पर नालियां जाम बजबजाती दिखी. मानगो क्षेत्र का भ्रमण के बाद उपायुक्त एवं एसएसपी का काफिला कदमा-सोनारी थाना क्षेत्र पहुंचा. वहां जुलूस रूट का निरीक्षण के बाद दोनों अधिकारियों ने मातहतों को अनावश्यक मार्गों पर बैरिकेडिंग कराने के लिए कहा, जिससे असामाजिक तत्व किसी तरह की अनहोनी हरकत नहीं कर सकें. उपायुक्त ने संवेदनशील जगहों पर सीसीटीवी लगाने के लिए कहा. दूसरी ओर उपायुक्त के आदेश के बाद आज से ही कई क्षेत्रों की ड्रोन से निगरानी शुरु कर दी गई. वहीं सीसीटीवी के लिए कंट्रोल रुप खोल दिया गया.
इसे भी पढ़ें : लोहरदगा">https://lagatar.in/stones-pelted-on-ram-navami-procession-in-lohardaga-several-vehicles-burnt-three-in-critical-condition-see-photos/">लोहरदगा
में रामनवमी जुलूस पर पथराव, कई वाहनों को फूंका, तीन की हालत गंभीर, देखें तस्वीरें विसर्जन जुलूस में 19 जगहों पर तैनात रहेगी मेडिकल टीम
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर रामनवमी विसर्जन जुलूस के दिन अलग-अलग अखाड़ों, चौक-चौराहों एवं विसर्जन घाट पर 19 मेडिकल टीम तैनात रहेगी. इस संबंध में मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सह सिविल सर्जन ने सरकारी एवं गैर सरकारी चिकित्सा संस्थानों को मिडिकल कैम्प लगाने का आदेश जारी कर दिया है. साकची अखाड़ा, मानगो अखाड़ा, मानगो चौक, शांतिनगर, श्यामनगर एवं रामनगर (मानगो), भुइय़ांडीह अखाड़ा, सोनारी अखाड़ा, राममंदिर सोनारी अखाड़ा, साकची गोलचक्कर, गोलमुरी टीनप्लेट चौक, बागबेड़ा बड़ौदा एवं जुगसलाई शिवघाट, सूर्य मंदिर सिदगोड़ा, डिमना चौक, दीनबंधू शिव मंदिर एवं महावीर मंदिर टेल्को, भालूबासा चौक, टेल्को थाना चौक, परसूडीह थाना चौक, बागुनहातू अखाड़ा सिदगोड़ा, शास्त्रीनगर-रामजनमनगर कदमा एवं जुगसलाई रेलवे फाटक पर टीम तैनात रहेगी. [wpse_comments_template]
Leave a Comment