Search

जमशेदपुर: सड़क जाम से मची अफरातफरी के बाद हरकत में आया प्रशासन, मौके पर पहुंचे पदाधिकारी

Jamshedpur: सोमवार से मानगो पुल की मरम्मत का कार्य शुरू होने के साथ ही पुल के दोनो तरफ भयंकर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई. सड़क जाम से मची अफरातफरी के बाद प्रशासन हरकत में आया. जिला प्रशासन एवं जुस्को के पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. सड़क जाम के कारणों को समझने का प्रयास किया. मौके उपस्थित ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि भारी वाहनों के इंट्री टाइम में थोड़ा परिवर्तन करने पर सहमति बनी है. वहीं मेरिन ड्राइव चौक से मानगो जाने वाली सड़क को अस्‍थायी रूप से तीन लेन बनाने के लिये जुस्को को कहा गया है. जिससे ट्रैफिक व्यवस्था को ठीक किया जा सके. देखें वीडियो:  https://youtu.be/ZdXYZltmmu0

 

डायर्वसन के लिये समुचित साइनेज नहीं लगने से उत्पन्न हुई जाम की स्थिति

योजनाबद्ध तरीके से शुरू किए गए पुल के मरम्मत कार्य में ट्रैफिक की लचर व्यवस्था के कारण लोगों को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा. डायर्वसन के लिये मात्र बैरिकेडिंग लगाई गई थी. साइनेज की समुचित व्यवस्थ नहीं होने के कारण लोगों को सही रास्ते की तरफ मुड़ने में दिक्कत का सामना करना पड़ा . जिसके कारण जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई.

भारी वाहनों के इंट्री टाइम में हुआ परिवर्तन

ट्रैफिक डीएसपी कमल किशोर ने बताया कि भारी वाहनों का इंट्री टाइम सुबह 11 बजे से 1 बजे की जगह अब 11.30 सुबह से दोपहर 1 बजे तक रहेगा. आधे घंटे के परिवर्तन से स्कूल एवं ऑफिस वालों का प्रेसर थोड़ा कम हो जाएगा. उन्होंने बताया कि टर्निंग पॉइंट के पहले ही साइनेज लगाने का निर्देश जुस्को को दिया गया है. ट्रैफिक जवानों की संख्या भी बढ़ दी गई. दूसरी तरफ मानगो चौक पर भी जवानों को तैनात किया गया है ताकि गलती से भी कोई वाहन मानगो की ओर से छोटे पुल में इंट्री न करे. इसे भी पढ़ें: जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-as-soon-as-the-work-of-suspension-of-mango-bridge-started-the-police-lost-their-sweat-in-removing-it/">जमशेदपुर

: मानगो पुल की मरम्मत का काम शुरू होते ही लगा जाम, इसे हटाने में पुलिस के छूटे पसीने
 
Follow us on WhatsApp