Search

जमशेदपुर : बार काउंसिल के आदेश एवं आह्वान को दरकिनार कर सीएम संवाद में शामिल हुए अधिवक्ता

Jamshedpur (Sunil Pandey) : संशोधित कोर्ट फीस विधेयक के विरोध में स्टेट बार काउंसिल के आह्वान पर दो दिनों के कार्य बहिष्कार का आह्वान एवं आदेश जमशेदपुर में बेअसर साबित हुआ. जमशेदपुर बार एसोसिएशन के पूर्व महासचिव अनिल तिवारी के नेतृत्व में एक दर्जन से ज्यादा अधिवक्ता शनिवार को रांची आयोजित सीएम संवाद कार्यक्रम में शामिल हुए. जमशेदपुर से अधिवक्ताओं के एक गुट के महाधिवक्ता के बुलावे पर रांची जाने की कई अधिवक्ताओं ने निंदा की. कहा कि यह गतिविधि राज्य बार काउंसिल के आदेश का उल्लंघन है. ऐसे लोगों को चिन्हित कर काउंसिल को सूचित किया जाएगा. रांची जाने वालों में अधिवक्ता नरेंद्र प्रसाद, नरेंद्र कुमार, विकास पांडे, गौरव पाठक, सिकंदर कुमार, मिथिलेश पांडे, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य अधिवक्ता शामिल हैं. इस संबंध में अनिल तिवारी से दूरभाष पर संपर्क किया गया. लेकिन उनसे बात नहीं हो सकी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-vidya-bharti-chinmaya-vidyalaya-distributed-blankets-in-brahmashram/">जमशेदपुर

: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने ब्रह्माश्रम में किया कंबल वितरण

रांची में रविवार को बैठक, आंदोलन पर होगा विचार

[caption id="attachment_520884" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/bar-association1-300x180.jpg"

alt="" width="300" height="180" /> न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते जिला बार संघ के अधिवक्ता[/caption] दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने आज दूसरे दिन कार्य का बहिष्कार जारी रखा. दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से दूर रहे. अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि जिला बार संघ की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबष्ट के नेतृत्व में वकीलों ने दूसरे दिन भी कार्य का बहिष्कार जारी रखा. उन्होंने बताया कि रविवार को रांची में काउंसिल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है. जिसमें आगे के आंदोलन पर विचार किया जाएगा. आज के कार्य वहिष्कार आंदोलन में अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार, हेमंत कुमार ,मिथिलेश कुमार, रमेश प्रसाद, मनोज पांडे, अनिल वर्मा के अलावे काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/amshedpur-congress-and-ajsu-support-mukhiya-sanghs-movement-criticize-administrations-attitude/">जमशेदपुर

: मुखिया संघ के आंदोलन को कांग्रेस एवं आजसू पार्टी का मिला समर्थन, प्रशासन के रवैये की आलोचना
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp