: विद्या भारती चिन्मय विद्यालय ने ब्रह्माश्रम में किया कंबल वितरण
रांची में रविवार को बैठक, आंदोलन पर होगा विचार
[caption id="attachment_520884" align="aligncenter" width="300"]alt="" width="300" height="180" /> न्यायिक कार्य का बहिष्कार करते जिला बार संघ के अधिवक्ता[/caption] दूसरी ओर जिला बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने आज दूसरे दिन कार्य का बहिष्कार जारी रखा. दूसरे दिन भी अधिवक्ता न्यायिक कार्यों से दूर रहे. अधिवक्ता अक्षय कुमार झा ने बताया कि जिला बार संघ की तदर्थ समिति के अध्यक्ष लाला अजीत कुमार अंबष्ट के नेतृत्व में वकीलों ने दूसरे दिन भी कार्य का बहिष्कार जारी रखा. उन्होंने बताया कि रविवार को रांची में काउंसिल कार्यालय में बैठक आयोजित की गई है. जिसमें आगे के आंदोलन पर विचार किया जाएगा. आज के कार्य वहिष्कार आंदोलन में अधिवक्ता संजीव रंजन बरियार, हेमंत कुमार ,मिथिलेश कुमार, रमेश प्रसाद, मनोज पांडे, अनिल वर्मा के अलावे काफी संख्या में अधिवक्ता शामिल थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/amshedpur-congress-and-ajsu-support-mukhiya-sanghs-movement-criticize-administrations-attitude/">जमशेदपुर
: मुखिया संघ के आंदोलन को कांग्रेस एवं आजसू पार्टी का मिला समर्थन, प्रशासन के रवैये की आलोचना [wpse_comments_template]

Leave a Comment