Search

जमशेदपुर : अधिवक्ताओं ने प्रधान जिला जज व डीसी को सौंपा अपना मांगपत्र

Jamshedpur (Ashok Kumar) : जमशेदपुर जिला बार संघ के तदर्थ समिति के चेयरमैन लाला अजीत कुमार अंबष्ट के नेतृत्व में तदर्थ समिति का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रधान जिला जज अनिल कुमार मिश्रा और जिले के डीसी विजया जाधव से मिला और अपना मांगपत्र सौंपा. मांगपत्र सौंपने के साथ ही अधिवक्ताओं को होने वाली समस्याओं को भी रखा गया. [caption id="attachment_522841" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/jamshedpur-sivil-coart-ke-adiwakta.-300x200.jpeg"

alt="" width="300" height="200" /> सिविल कोर्ट के एकजुट अधिवक्ता.[/caption] इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-tata-steel-employees-went-to-picnic-in-paharbhanga-theft-happened/">जमशेदपुर

: टाटा स्टील के कर्मचारी पिकनिक मनाने गये थे पहाड़भांगा, हो गयी चोरी

क्या हैं मांगें

अधिवक्ताओं की मांगों में कोर्ट फीस वृद्धि को वापस लेने, एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल लागू करने, अधिवक्ता कल्याण कोष में राशि आवंटित करने, अधिवक्ताओं को भवन निर्माण के लिये भूमि का आवंटन करने आदि आदि मांगें शामिल हैं. ज्ञापन सौंपने के बाद अधिवक्ताओं ने पुराने बार भवन में बैठकर यह निर्णय लिया कि राज्य बार काउंसिल की ओर से लिये गये निर्णय का पालन करेंगे.

प्रतिनिधिमंडल में ये थे शामिल

प्रतिनिधिमंडल में तापस कुमार मिश्रा, जयप्रकाश, त्रिलोकी नाथ ओझा के साथ वरीय अधिवक्ता अर्जुन सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रंजन धारी सिंह, परमजीत कुमार श्रीवास्तव, राजेश कुमार श्रीवास्तव, राजीव रंजन, अक्षय कुमार झा, संजीव रंजन परिहार, संजीव कुमार सिंह, संजीव कुमार झा, अमित कुमार, मिथिलेश सिंह आदि शामिल थे. इसे भी पढ़ें : …">https://lagatar.in/and-sometimes-the-traffic-police-themselves-become-cranes/">…

और ट्रॉफिक पुलिस कभी-कभी खुद बन जाती है क्रेन
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp