बच्चों को भय, भ्रम और मोबाइल से रहना चाहिए दूर : डॉ प्रमोद पाठक
साइरस मिस्त्री ने जमशेदजी नसरवानजी टाटा की 173 वीं जयंती समारोह में पहली बार हिस्सा लिया था. उसी साल साइरस मिस्त्री ने बिष्टुपुर के पोस्टल पार्क में टाटा स्टील के अधिकारियों और कर्मचारियों की सभा को संबोधित भी किया था. साइरस मिस्त्री को टाटा संस की तरफ से 2 अक्टूबर साल 2016 को अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था। हालांकि दिसंबर साल 2019 में नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (एनसीएलएटी) ने टाटा संस के चेयरमैन के तौर पर चंद्रशेखरन की पदस्थापना को अवैध करार दे दिया था और साइरस मिस्त्री को अध्यक्ष बनाने के आदेश जारी किए थे. लेकिन, बाद में सुप्रीम कोर्ट ने 10 जनवरी साल 2020 को एनसीएलएटी के आदेश को स्टे कर दिया था. साइरस मिस्त्री की टाटा संस में 18.4% की हिस्सेदारी थी.
इसे भी पढ़ें : किरीबुरू">https://lagatar.in/kiriburu-police-seized-bike-parked-in-unclaimed-condition-from-weekly-market/">किरीबुरू: साप्ताहिक बाजार से पुलिस ने जब्त की लावारिस हालत में खड़ी बाइक साइरस मिस्त्री की कंपनी ने तैयार किया था टाटा स्टील का ब्लास्ट फर्नेस साइरस मिस्त्री के पिता पालोनजी मिस्त्री थे. उनकी कंपनी शापूरजी पालोनजी समूह ने टाटा स्टील में ब्लास्ट फर्नेस तैयार किया था. यह ब्लास्ट फर्नेस की 4000 टन प्रतिदिन की क्षमता की थी. पालोनजी शापूरजी कई बार जमशेदपुर आए थे. वह जब भी जमशेदपुर आते थे सेंटर प्वाइंट होटल में रुकते थे. इसे भी पढ़ें : बंदगांव">https://lagatar.in/bandgaon-block-level-meeting-of-cook-coordinator-organized/">बंदगांव
: रसोईया, संयोजिका का प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित
साल 2016 में रतन टाटा व साइरस के संबंधों में आई थी खटास
साल 2012 में साइरस मिस्त्री को टाटा समूह का चेयरमैन बनाया गया था. तब रतन टाटा ने अपने रिटायरमेंट की घोषणा की थी. दिसंबर 2012 में साइरस मिस्त्री को अपना उत्तराधिकारी बताते हुए टाटा संस की बागडोर उन्हें सौंप दी थी. लेकिन साल 2016 आते-आते रतन टाटा और साइरस मिस्त्री के रिश्तों में खटास आ गई और साइरस मिस्त्री को टाटा संस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. इसे भी पढ़ें : नोवामुंडी">https://lagatar.in/noamundi-guava-karate-team-won-two-gold-4-silver-and-two-branch-medals-in-state-level-karate-tournament/">नोवामुंडी: गुवा कराटे टीम ने राज्य स्तरीय कराटे टूर्नामेंट में लहराया परचम, जीते दो गोल्ड, 4 सिल्वर तथा दो ब्रांच मेडल

Leave a Comment