Search

जमशेदपुर : फेसबुक से दोस्ती के बाद नाबालिग लड़की को भगाने वाला उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार

Jamshedpur : फेसबुक पर नाबालिग लड़की से दोस्ती करने के बाद उसे शादी करने का झांसा देकर भगाने वाले आरोपी को मानगो की पुलिस टीम ने उत्तर प्रदेश के गोंडा में छापेमारी करके गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही पुलिस ने नाबालिग लड़की को भी बरामद कर लिया है. शहर लाये जाने के बाद मानगो पुलिस नाबालिग का मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में 164 का बयान करायेगी. आरोपी को भी पुलिस न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी कर रही है. इसे भी पढ़ें:8">https://lagatar.in/5-registrars-changed-in-8-years-but-record-room-in-charge-vijay-kujur-has-been-frozen-for-10-years/">8

साल में बदले गये 5 रजिस्ट्रार, लेकिन 10 वर्षों से जमे हुए हैं रिकॉर्ड रूम के इंचार्ज विजय कुजूर

नेहाल चौधरी है आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपी का नाम नेहाल चौधरी है और वह उत्तर प्रदेश के मालवीय नगर गोंडा का रहने वाला है. अपहरण की घटना 3 जनवरी को घटी थी. 15 साल की नाबालिग लड़की से नेहाल ने एक साल पहले फेसबुक पर दोस्ती की थी. दोस्ती करने के बाद नेहाल नाबालिग को बहला-फुसलाकर उसके घर से निकाला था. इस बीच वह भी मानगो ही पहुंच गया था. इसके बाद नाबालिग को बुलाकर वह अपने साथ  उत्तर प्रदेश लेकर चला गया.

मोबाइल का लोकेशन से मिली सफलता

पूरे मामले में मानगो पुलिस टीम को मोबाइल के माध्यम से ही सफलता मिली है. नाबालिग लड़की अपने साथ में  मोबाइल लेकर गयी थी. परिवार के लोगों ने पुलिस को मोबाइल नंबर उपलब्ध करा दिया था. इसके बाद पुलिस ने मोबाइल का लोकेशन लेकर उत्तर प्रदेश पहुंच गयी. इसके बाद वहां की पुलिस की मदद लेकर गोंडा में छापेमारी करके आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया और नाबालिग को भी बरामद कर लिया गया. इसे भी पढ़ें:Lagatar">https://lagatar.in/lagatar-impact-ban-on-coal-theft-30-trucks-of-coal-lying-in-many-areas-of-barkagaon/">Lagatar

Impact : कोयला चोरी पर लगी रोक, बड़कागांव के कई इलाकों में पड़ा है 30 ट्रक कोयला
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp