Search

जमशेदपुर : डीसी के हस्तक्षेप के बाद एनटीटीएफ प्रबंधन ने कशिश कुमारी को क्लास करने की अनुमति दी

Jamshedpur : बारीडीह की कशिश कुमारी को एनटीटीएफ (आरडी टाटा टेक्निकल इंस्टीच्यूट) प्रबंधन ने सोमवार से क्लास करने की अनुमति दी. फी जमा नहीं करने के कारण एनटीटीएफ प्रबंधन ने कशिश कुमारी को थर्ड सेमेस्टर एवं फोर्थ सेमेस्टर की परीक्षा से वंचित कर दिया था. साथ ही बीते एक माह से क्लास करने से मना कर दिया था. जमशेदपुर अभिभावक संघ के द्वारा यह मामला बीते 23 मई को उपायुक्त के संज्ञान में लाया गया था. 28 मई को कशिश कुमारी के अभिभावक एनटीटीएफ प्रबंधन से मिले तथा कशिश के क्लास के संबंध में पुछताछ की. एनटीटीएफ प्रबंधन ने सकारात्मक रूख दिखाते हुए कशिश कुमारी को क्लास करने की अनुमति दे दी. साथ ही किश्तों में फीस का भुगतान करने का लिए कहा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/moment-to-moment-information-from-fire-in-jamshedpur-to-extinguishing/">जमशेदपुर

में आग लगने से बुझने तक की पल-पल की जानकारी

छात्रा ने उपायुक्त से की थी मामले की शिकायत

परीक्षा एवं क्लास से वंचित कशिश कुमारी ने 23 मई को इसकी शिकायत उपायुक्त विजया जाधव से की थी. छात्रा के अभिभावक ने उपायुक्त से इस मामले में हस्तक्षेप करने तथा फीस जमा करने के लिए समय देने की मांग की थी. उपायुक्त ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिया था. दूसरी ओर जमशेदपुर अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने बताया कि छात्रा के भविष्य को देखते हुए संस्थान प्रबंधन की ओर से सकारात्मक कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अभिभावक संघ ने उचित पहल की तथा उपायुक्त के संज्ञान में मामले को लाया. उन्होंने बताया कि कशिश कुमारी के अभिभावक द्वारा तत्काल 10 हजार रूपया जमा कराने पर सहमति व्यक्त की गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-fire-in-tire-warehouse-on-nh-33-completely-extinguished-due-to-torrential-rain/">जमशेदपुर

: मूसलाधार बारिश से पूरी तरह बुझ गई एनएच 33 पर टायर गोदाम में लगी आग
  [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp