Search

जमशेदपुर : दुबई की कंपनी में मौत के बाद आजाद नगर के युवक का शव पहुंचा शहर

Jamshedpur : आजाद नगर थाना क्षेत्र के बागान शाही में मुर्दा मैदान के पास रहने वाले अमन खान का शव शनिवार को जमशेदपुर पहुंच गया है. अमन खान की मौत दुबई की एक इलेक्ट्रिक कंपनी में 11 मई को हुई थी. उसके ऊपर इलेक्ट्रिक पैनल गिर गया था. अमन के निधन की सूचना परिजनों को उसी दिन मिल गई थी. तब से परिजन लगातार शव लाने के लिए प्रयासरत थे. डीसी ऑफिस में भी ज्ञापन सौंपा था, लेकिन आजाद नगर के ही रहने वाले मोहम्मद शाहिद दुबई में बैंक में जॉब करते हैं. उनकी मदद से शनिवार को अमन का शव जमशेदपुर पहुंचा. यहां शव पहुंचते ही घर में कोहराम मच गया. अमन के पिता मोहम्मद फैजान ऑटो चलाते हैं. मोहम्मद फैजान का रो-रो कर बुरा हाल है. अमन की तीन बहनें भी रो रही हैं. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-jnac-gives-tips-on-menstrual-hygiene-to-women-sanitation-workers/">जमशेदपुर

: जेएनएसी ने महिला सफाई कर्मियों को दिए मासिक धर्म स्वच्छता के टिप्स

इलेक्ट्रिक कंपनी में हेल्पर था अमन

अमन के पिता मोहम्मद फैजान ने बताया कि आजाद नगर के रहने वाले मोहम्मद शफीक के जरिए पिछले साल दिसंबर में अमन को इलेक्ट्रिक कंपनी में हेल्पर के तौर पर दुबई भेजा गया था. 11 दिसंबर को उसने कंपनी में काम करना शुरू कर दिया था. 11 मई को दुबई से फोन आया कि उसके बेटे अमन की मौत हो गई है. उस पर इलेक्ट्रिक पैनल गिर गया है. खबर सुनते ही मोहम्मद फैजान के पैरों तले जमीन खिसक गई. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-mla-saryu-rai-instructed-to-remove-encroachment-from-the-drain-near-gangotri-apartment-in-baradwari/">जमशेदपुर

: विधायक सरयू राय ने बाराद्वारी में गंगोत्री अपार्टमेंट के पास नाले से अतिक्रमण हटाने का दिया निर्देश

कंपनी ने परिजनों को नहीं दिया मुआवजा

फैजान ने बताया कि काफी भागदौड़ के बाद बेटे का शव आ गया है, लेकिन कंपनी की तरफ से कोई मुआवजा नहीं दिया गया है. अब वह मुआवजे के लिए लड़ाई लड़ेंगे. इसके लिए डीसी ऑफिस में विदेश मंत्रालय को संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा जाएगा. साथ ही अमन को दुबई भेजवाने वाले एजेंट शफीक पर भी केस करेंगे. [wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp