प्रेमजाल में फांसकर महिला ने शीतला मंदिर में की शादी, एक साल बाद अब कर रही है ब्लैकमेल
किसी से बात करते लगायी थी फटकार
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोनी के पिता ने उसे किसी से बात करते हुये देख लिया था. इसके बाद घर आने पर बेटी को फटकार लगायी थी. इसके बाद सोनी अपने कमरे में गयी और दरवाजे के भीतर से बंद कर लिया. दरवाजा काफी देर के बाद भी जब नहीं खुला तब लोगों ने दीवार की ईंट हटाकर झांककर देखा. वह फंदे पर लटकी हुई थी. हो-हल्ला होने पर पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद शव को उतारकर पुलिस मर्सी अस्पताल लेकर गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-hiva-hits-tempo-in-belajuri-two-passengers-injured/">जमशेदपुर:बेलाजुड़ी में हाइवा ने टेंपो को मारी टक्कर, दो यात्री घायल [wpse_comments_template]