Search

जमशेदपुर: पिता की फटकार के बाद किशोरी ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Jamshedpur : बिरसानगर थाना क्षेत्र के जोन नंबर 2 बी की रहने वाली किशोरी सोनी कुमारी (17) ने गुरूवार को पिता की फटकार के बाद अपने कमरे जाकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद बिरसानगर पुलिस किशोरी को फंदे से उतारकर सीथे बारीडीह के मर्सी अस्पताल में लेकर गयी थी. यहां पर डॉक्टरों ने जांच के मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पंचनामा बनाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-woman-married-after-falling-in-love-trap-after-a-year-is-now-doing-blackmail/">जमशेदपुर:

प्रेमजाल में फांसकर महिला ने शीतला मंदिर में की शादी, एक साल बाद अब कर रही है ब्लैकमेल

किसी से बात करते लगायी थी फटकार

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सोनी के पिता ने उसे किसी से बात करते हुये देख लिया था. इसके बाद घर आने पर बेटी को फटकार लगायी थी. इसके बाद सोनी अपने कमरे में गयी और दरवाजे के भीतर से बंद कर लिया. दरवाजा काफी देर के बाद भी जब नहीं खुला तब लोगों ने दीवार की ईंट हटाकर झांककर देखा. वह फंदे पर लटकी हुई थी. हो-हल्ला होने पर पड़ोस के लोग पहुंचे और पुलिस को भी घटना की जानकारी दी गयी. इसके बाद शव को उतारकर पुलिस मर्सी अस्पताल लेकर गयी. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर:">https://lagatar.in/jamshedpur-hiva-hits-tempo-in-belajuri-two-passengers-injured/">जमशेदपुर:

बेलाजुड़ी में हाइवा ने टेंपो को मारी टक्कर, दो यात्री घायल
[wpse_comments_template]
Follow us on WhatsApp