Jamshedpur : सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागननगर के रहने वाले विश्वनाथ भुइयां (51) ने गुरुवार की देर रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिवार के लोगों को शुक्रवार की सुबह तक मिली, जब देर तक कमरे का दरवाजे नहीं खुला था. इसके बाद परिवार के लोगों को आशंका हुई. पड़ोस के लोगों को इसकी जानकारी देकर दरवाजा को तोड़ा गया, तब लोगों ने देखा कि विश्वनाथ का शव रस्सी के सहारे फंदे पर लटका हुआ है. इसके बाद घटना की जानकारी सिदगोड़ा थाने में दी गयी.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-anti-crime-checking-campaign-is-going-on-strictly-in-the-city-police-officers-are-also-involved-in-the-campaign/">जमशेदपुर
: शहर में सख्ती से चल रहा है एंटी क्राइम चेकिंग अभियान, थानेदार भी हैं शामिल पुलिस ने जांच के बाद उतारा शव
घटना की सूचना पर पहुंची सिदगोड़ा पुलिस ने परिवार के लोगों से पूछताछ करने के बाद शव को नीचे उतारा और उसका पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिये एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही कारणों का खुलासा हो सकेगा.
इसे भी पढ़ें : 7">https://lagatar.in/schools-parks-tourist-places-swimming-bridges-of-7-districts-will-open-from-march-7/">7
मार्च से खुलेंगे 7 जिलों के स्कूल, पार्क, पर्यटन स्थल, स्विमिंग पुल भी खुले [wpse_comments_template]
Leave a Comment