Search

जमशेदपुर : शहर में रह रहे बंगलादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर प्रशासन के हवाले करेगी श्री राम सेना

Jamshedpur ( Sunil Pandey) : श्री राम सेना शहर में रहकर मजदूरी कर रहे बंगलादेशी घुसपैठियों की चिन्हित करेगी. साथ ही ऐसे लोगों को प्रशासन के हवाले करेगी. सेना के अनुसार ऐसे घुसपैठियों से बिरसानगर, मोहरदा, बारीडीह, खड़ंगाझाड़, गोविंदपुर और जमशेदपुर विभिन्न स्थानों पर मजदूरी का काम कराया जा रहा है. जिसके कारण झारखंड के मजदूरों की हकमारी हो रही है. ऐसे घुसपैठियों से काम करा रहे लोगों को श्री राम सेना ने आगाह किया है कि वे 72 घंटे में उन्हें वापस भेजें अन्यथा उन्हें चिन्हित कर प्रशासन के हवाले किया जाएगा. ऐसे लोगों से काम करा रहे लोग अगर उन्हें बाहर नहीं भेजेंगे तो श्रीराम सेना इसका पूरजोर विरोध करेगी तथा उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. श्रीराम सेना ने कहा कि यहां काम करने का हक सबसे पहले झारखंड में रह रहे लोगों का है. यह लड़ाई केवल हिंदुत्व की नहीं है यह लड़ाई झारखंड की हक की है. श्रीराम सेना निःस्वार्थ और निडरता के साथ झारखंड वासियों के साथ खड़ी है. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-bjp-will-move-forward-strongly-in-jharkhand-under-the-leadership-of-babulal-kale/">जमशेदपुर

: बाबूलाल के नेतृत्व में झारखंड में भाजपा मजबूती से आगे बढ़ेगी- काले
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp