Search

जमशेदपुर : गोविंदपुर में बैठक कर कहा- मानकी, मुंडा, डाकुवा को कब मिलेगा सम्मान

Jamshedpur (Ashok Kumar) : बड़ा गोविन्दपुर मौजा में धाड़ पीढ़ खेवटदार सरदार माणकी कोल लाखो हेम्ब्रम की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में वक्ताओं ने कहा कि मानकी, मुंडा और डाकुवा को सम्मान देने की घोषणा 4 दिसंबर 2018 को रघुवर दास की सरकार की ओर से की गयी थी. सम्मान राशि देने का दिशा-निर्देश भी सरकार की ओर से दिया गया था. 30 नवंबर 2018 को झारखंड सरकार के सचिव, राजस्व राजस्व विभाग, निबंधन विभाग, भूमि सुधार विभाग और जिले के डीसी को भी झारखंड सरकार की ओर से पत्र भेजकर दिशा-निर्देश दिया गया था. सम्मान राशि अभी तक नहीं मिलने से वे खुद को उपेक्षित महसूस कर रहे हैं. बैठक में सभी लोगों ने इसी विषय पर अपने विचारों को रखा. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-angry-with-public-representatives-bagbera-residents-themselves-built-a-dilapidated-road/">जमशेदपुर

: जनप्रतिनिधियों से नाराज बागबेड़ावासियों ने खुद बनायी जर्जर सड़क

कोल्हान में लागू है विल्किंसन रूल

बैठक में निर्णय लिया गया कि कोल्हान में विल्किंसन रूल लागू है. आदिवासी कोल समाज रूढ़ी प्रथा और रूढी गत अधिकार से संचालित होते आ रहा है. विल्किंसन रूल से दिवानी मामले और फरजरी मामले जमीन से संबधित और छोटे-छोटे विवाद को सुलझाने के लिए मानकी मुण्डा को अधिकार प्राप्त है.

बैठक में ये थे मौजूद

बैठक में मुख्य रूप से लाखो हेम्ब्रम, किस्टो चन्द्र समद, मोटू समद, बुधूराम हेम्ब्रम, गोलाराम हेम्ब्रम, राउतु हेम्ब्रम, सुखलाल हेम्ब्रम, जीतेन हो, सौरभ हेम्ब्रम, राजकुमार हेम्ब्रम, बुधूराम हेम्ब्रम, रवि हो, अर्जुन हो, जादू हो, विष्णु हेम्ब्रम, गोपिनाथ लेयांगी, राजेश हो, रवि बोदरा, बुधूराम लेयांगी, सादोयारी हो, मुनीलाल हेम्ब्रम, आंन्ता मुण्डा, धाकड़ा हो आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-passenger-trains-will-run-on-howrah-mumbai-delhi-section-from-tomorrow/">जमशेदपुर

: हावड़ा-मुंबई-दिल्ली रेलखंड पर कल से दौड़ेगी यात्री ट्रेनें
[wpse_comments_template]

Comments

Leave a Comment

Follow us on WhatsApp