Jamshedpur : मानगो के शंकोसाई रोड नंबर 5 की रहने वाली सलोनी कुमारी (18) का मंगलवार की दोपहर उसकी बड़ी बहन के साथ झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद वह गुस्से में आ गयी और अपने कमरे में जाकर फंदे पर लटक गयी. समय पर परिवार के लोगों को घटना की भनक लग जाने के कारण उसे फंदे से उतारकर एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां पर उसकी हालत नाजुक बताते हुये परिजनों की सलाह पर डॉक्टरों ने उसे ब्रम्हानंद अस्पताल रेफर कर दिया है.
इसे भी पढ़ें : चांडिल: एलपी ट्रक ने खाली टैंकर को मारी टक्कर, चालक-खलासी को रेसक्यू कर निकाला गया बाहर
दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास है आवास
सलोनी के परिवार के लोगों का कहना है कि उनका मकान दिल्ली पब्लिक स्कूल के पास है. परिवार के लोग घर पर ही थे. इस बीच दोनों बहनें आपस में झगड़ रही थी. परिवार के सदस्यों ने सोचा कि आम दिनों की तरह दोनों झगड़ रहे हैं. वे शांत हो जायेंगे. जब फंदे पर लटकने की जानकारी लोगों को मिली तब वे आवाक रह गये. किसी तरह से सलोनी को फंदे से नीचे उतारा और एमजीएम अस्पताल लेकर पहुंचे.
इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर: कमलपुर महालीपाड़ा में घरेलू विवाद में पेट में मार ली चाकू
[wpse_comments_template]